कहां जन्मे ये खेल?
मानवीय सभ्यता की शुरुआत से ही समाज में खेलों ने अपनी खास जगह बना ली थी. दुनिया भर के अलग-अलग कोनों में अलग-अलग खेल जन्मे. जानिए आखिर ये मशहूर खेल कहां जन्मे-
फुटबॉल
फीफा ने माना है कि फुटबॉल की शुरुआत तीसरी और दूसरी सदी ईसापूर्व के बीच चीन में हुई. वहां इसका नाम शूजू या त्शू चू था. इस खेल में हाथों का इस्तेमाल किए बगैर बॉल को सिर्फ पैरों से मारना होता था.
हॉकी
मुड़ी हुई लकड़ी से बॉल को मारने का खेल दुनिया भर में कई सभ्यताओं में खेला जाता रहा है. सबसे पुराने ऐतिहासिक प्रमाणों के आधार पर मिस्र की एक 4000 साल पुरानी नक्काशी में हॉकी खेलती टीमों को दर्शाया गया है.
क्रिकेट
क्रिकेट की शुरुआत इंग्लैंड में 16वीं सदी की शुरुआत में हुई. हालांकि इस बात के ठोस प्रमाण नहीं हैं लेकिन यह भी मान्यता है कि इसकी शुरुआत 14वीं सदी की शुरुआत में हो गई थी.
टेनिस
इतिहासकार मानते हैं कि टेनिस की शुरुआत 12वीं सदी में उत्तरी फ्रांस में हुई. जहां इसे 'जेउ डे पाउमे' यानी हथेली का खेल कहा जाता था. बाद में इसी ने आधुनिक टेनिस का रूप लिया.
मुक्केबाजी
मुक्केबाजी का पहला ज्ञात जिक्र ईसा से 3 हजार साल पहले इराक की सुमेरियाई सभ्यता में मिलता है. लेकिन दस्तानों के साथ मुक्केबाजी करने के प्रमाण 1650 से 1400 ईसा पूर्व के करीब मिलते हैं.
बेसबॉल
बेसबॉल की शुरुआत ठीक ठीक कहां हुई यह कहना मुश्किल है लेकिन 1344 के एक फ्रांसीसी दस्तावेज में बेसबॉल की तरह का खेल खेलते हुए कुछ पादरियों को चित्रित किया गया है.
बास्केट बॉल
1891 के दिसंबर महीने में कनाडा में शारिरिक व्यायाम के प्रोफेसर डॉ. जेम्स नाइस्मिथ ने अपने छात्रों के लिए कुछ नियम बनाए जिनमें एक फुटबॉल को 10 फुट ऊंची टोकरी में डालना था. यहीं से बास्केट बॉल की शुरुआत हुई. 1950 तक यह खेल फुटबॉल का इस्तेमाल कर ही खेला जाता था.
वॉलीबॉल
वॉलीबॉल की शुरुआत भी बास्केटबॉल की तरह हुई. फरवरी 1895 में अमेरिका में विलियम जी मॉर्गन ने टेनिस और हैंडबॉल के कुछ नियमों को शामिल कर कुछ नए नियम बनाए और वॉलीबॉल की शुरुआत हुई.
कबड्डी
कबड्डी की शुरुआत दक्षिण भारतीय राज्य तमिलनाडु में हुई. इसे कई तरह से उत्तर भारत और एशिया के दूसरे देशों में भी खेला जाता रहा. आधुनिक कबड्डी के नियमों की नींव महाराष्ट्र में 1915 ये 1920 के बीच पड़ी.
कुश्ती
कुश्ती लड़ाई का सबसे पुराना तरीका है. इसकी शुरुआत फ्रांस में 15 हजार साल पुरानी गुफाओं में बने चित्रों से मानी जा सकती है. भारतीय वेदों में भी कुश्ती का जिक्र मिलता है.
वीडियो गेम
पहले वीडियो गेम के लिए अमेरिका में 25 जनवरी 1947 में थॉमस टी गोल्डस्मिथ और एस्ले रे मान की ओर से आवेदन किया गया. इन्हें इसका पेटेंट 14 दिसंबर 1948 को मिल गया.
______________
हमसे जुड़ें: WhatsApp | Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay |