घूमने के लिए दुनिया के 10 सबसे लोकप्रिय देश
संयुक्त राष्ट्र विश्व पर्यटन संगठन के मुताबिक 2022 में घूमने के लिए सबसे लोकप्रिय देशों की सूची में कई आकर्षक नाम हैं. देखिए और बताइए इन देशों में से आप कहां कहां गए हैं.
ऑस्ट्रिया
इस सूची में 10वें नंबर पर है ऑस्ट्रिया, जहां 2022 में 2.62 करोड़ पर्यटक घूमने पहुंचे. विएना और साल्जबर्ग के अलावा लोग पहाड़ों में भी गए. देश का दो-तिहाई हिस्सा ऐल्प्स के ऊंचे पहाड़ों से ढका हुआ है.
ग्रीस
नौवें स्थान पर है कई प्राचीन स्थानों और मनोरम द्वीपों वाला यूनान यानी ग्रीस. क्रीट, माइकोनोस और सांतोरिनी जैसे द्वीप हों या एथेंस का एक्रोपॉलिस, ग्रीस के सुंदर ठिकानों ने 2022 में 2.78 करोड़ पर्यटकों को आकर्षित किया.
जर्मनी
आठवें स्थान पर है जर्मनी, जहां 2.85 करोड़ पर्यटक घूमने पहुंचे. बर्लिन के ब्रांडेनबर्ग गेट से लेकर हाइडेलबर्ग के कैसल तक और कोलोन कैथेड्रल से लेकर न्यूशवांसटाइन कैसल तक, इस देश में घूमने के स्थानों की कोई कमी नहीं है. म्यूनिख का अक्टूबरफेस्ट अकेले लाखों लोगों को आकर्षित करता है.
ब्रिटेन
सातवें पायदान पर है ब्रिटेन, जहां 3.07 करोड़ पर्यटक पहुंचे. 2022 में कोरोना वायरस महामारी का यात्राओं पर असर अभी भी जारी था, विशेष रूप से एशिया में. इस वजह से थाईलैंड और चीन जैसे देश इस रैंकिंग में जगह नहीं बना पाए.
मेक्सिको
छठे स्थान पर है मेक्सिको जिसे 3.83 करोड़ पर्यटकों ने चुना. मेक्सिको के आकर्षणों में शामिल रहे कैरिबियन की तरफ के समुद्री तट, माया और एज्टेक काल के सदियों पुराने मंदिर और वहाका जैसे स्पेनिश वास्तुकला वाले शहर.
इटली
इटली पांचवें स्थान पर रहा और उसने 4.98 करोड़ पर्यटकों को आकर्षित किया. यहां के लोकप्रिय स्थानों में रोम की स्पेनिश सीढ़ियां, वेनिस की नहरें, फ्लोरेंस का रेनेसां किला आदि शामिल हैं.
तुर्की
थोड़े गर्म मौसम और मुनासिब दामों की वजह से तुर्की लंबे समय से लोकप्रिय जगह रहा है. 2022 में भी इस्तांबुल, अंताल्या, सीडे और एलान्या जैसे शहरों को देखने के लिए यहां करीब 5.04 करोड़ पर्यटक पहुंचे.
अमेरिका
तीसरे स्थान पर रहा अमेरिका जहां 5.09 करोड़ लोग घूमने गए. इनमें से अधिकांश पड़ोसी देश कनाडा से और कई लोग यूरोप से आए थे. अमेरिका में विशाल नेशनल पार्कों से लेकर शिकागो, सैन फ्रांसिस्को और न्यूयॉर्क जैसे शहरों समेत घूमने के लिए कई आकर्षण हैं.
स्पेन
7.17 करोड़ लोगों ने स्पेन को चुन कर उसे इस सूची में दूसरे स्थान पर ला खड़ा किया. देश में तटीय ठिकानों के अलावा मैड्रिड, वलेंचिया, बार्सिलोना और ग्रानादा जैसे शहर भी हैं.
फ्रांस
दुनिया में सबसे लोकप्रिय पर्यटन स्थल है फ्रांस, जहां 2022 में करीब 7.94 करोड़ घूमने गए. लगभग हर चौथा पर्यटक पेरिस जरूर गया, लेकिन 'कोत दाज्यूर' के समुद्र तट, लोआह घाटी के कैसल और अटलांटिक तट के मनोरमा द्वीपों ने फ्रांस को सबसे लोकप्रिय स्थान बनाया. (एलिजाबेथ यॉर्क फॉन वारटेनबर्ग)