तालिबान को मिला होगा हथियारों का जखीरा
अफगानिस्तान में अपने मिशन के दौरान अमेरिका ने अफगानिस्तान की नवगठित सेना को बड़ी संख्या में हथियार दिए. उनमें से कितने तालिबान के हाथ पहुंच गए हैं, इसकी कोई जानकारी नहीं है. देखिए, क्या क्या हो सकता है तालिबान के पास.
लाखों राइफल
अमेरिका ने अफगान नेशनल आर्मी को बड़ी संख्या में हथियार दिए हैं. अमेरिका की एकाउंटेबिलिटी रिपोर्ट के मुताबिक 2003 से 2016 के बीच अफगानिस्तान की सेना को अलग-अलग तरह की 3,58,530 राइफल, 64 हजार से ज्यादा मशीनगन, 25 हजार ग्रेनेड लॉन्चर दिए. 2017 में ही लगभग 20 हजार एम16 राइफल दी गईं.
एम-4 कार्बाइन
स्पेशल इंस्पेक्टर जनरल फॉर अफगानिस्तान रीकंस्ट्रक्शन (सिगार) की रिपोर्ट कहती है कि अमेरिका ने 2017 और 2021 के बीच अफगानिस्तान की सेना को कम से कम 3,598 एम4 राइफल दी हैं.
हजारों हमवी
सिगार की ही रिपोर्ट में बताया गया है कि अमेरिका ने 3,012 हमवी दी थीं. पिछले दिनों जब तालिबान एक के बाद एक शहरों पर कब्जा कर रहा था तब कई वीडियो फुटेज में उसके लड़ाकों को हमवी पर सवार हुए देखा गया.
एमएसएफ गाड़ियां
नाटो की मौजूदगी में प्रशिक्षित की गई अफगान सेना के पास मोबाइल स्ट्राइक फोर्स गाड़ियां भी थीं, जिन्हें लोगों या उपकरणों को ले जाने के लिए प्रयोग किया जा सकता है.
हेलिकॉप्टर और विमान
अमेरिकी सेना ने अफगानिस्तान छोड़ने से ठीक पहले कहा कि अफगानिस्तान में मौजूद सारे विमान अयोग्य कर दिए गए हैं और उनका इस्तेमाल नहीं किया जा सकता. सिगार की रिपोर्ट कहती है कि जून के आखिर तक अफगानिस्तान की एयरफोर्स के पास लड़ाकू हेलिकॉप्टर और विमान मिलाकर कुल 167 एयरक्राफ्ट थे. ये सारे अयोग्य हो गए हैं या कुछ तालिबान के पास भी पहुंच गए हैं, इसकी जानकारी नहीं मिल सकी है.