स्वीडन के उत्तरी छोर पर रेनडियरों का आखिरी बड़ा झुंड खतरे में है. सरकार जानवरों के झुंड के आकार को लगातार सीमित करती जा रही है. स्विगपा ग्रान समुदाय के लोगों को मजबूर होकर कई रेनडियर मारने पड़े हैं. सड़कों और पवनचक्की फार्मों के लिए लगातार नई जमीन की जरूरत पड़ रही है.