कौन सी कार चलाने वाले ड्राइवर सबसे खराब
अमेरिका में लैंडिंग ट्री कंपनी के कुछ विशेषज्ञों ने 14 नवंबर 2022 से 14 नवंबर 2023 के कार इंश्योरेंस के आंकड़ों का अध्ययन करने के बाद बताया कि कौन सी कार कंपनी के ड्राइवर सबसे ज्यादा हादसों में शामिल थे.
सबसे ज्यादा हादसे
एक्सीडेंट के मामले में टेस्ला चलाने वाले ड्राइवरों का नंबर सबसे ऊपर रहा है. हर एक हजार टेस्ला ड्राइवरों पर 23.54 ड्राइवर किसी ना किसी हादसे में शामिल रहे. उसके बाद रैम (22.76), सुबरू (20.90) और माज्दा (18.55) का नंबर रहा.
सबसे कम हादसे
20 कार कंपनियों के आकलन में जीएमसी कारों के ड्राइवर सबसे कम (14.04 प्रति हजार) हादसों में शामिल पाए गए. अच्छे ड्राइवरों वाली कारों में शेवरले (14.11) दूसरे नंबर पर रही. उसके बाद फोर्ड (14.33), वोल्वो (14.96) और मर्सीडीज बेंज (15.06) का नंबर था.
नशे में गाड़ी चलाने वाले
किसी ना किसी तरह का नशा करके गाड़ी चलाने वाले अमेरिकी ड्राइवरों में सबसे ज्यादा संख्या बीएमडब्ल्यू के ड्राइवरों की थी. हर हजार पर 3.13 ड्राइवर ऐसे मामलों में शामिल पाए गए. उसके बाद रैम (1.72), सुबरू (1.45), डॉज (1.44) और जीप (1.43) का नंबर था.
सबसे खराब रिकॉर्ड
नशे में गाड़ी चलाना हो या लाल बत्ती पार करना, या फिर किसी हादसे में शामिल होना, अमेरिका में सबसे खराब रिकॉर्ड रैम कंपनी की गाड़ी चलाने वालों का रहा. हर हजार पर उसके सबसे ज्यादा 32.9 ड्राइवर किसी ना किसी मामले में शामिल थे. उसके बाद टेस्ला (31.13), सुबरू (30.09), फॉक्सवागन (27.92) और माज्दा (27.74) का नंबर था.
सबसे अच्छा रिकॉर्ड
इन विशेषज्ञों ने पाया कि मर्करी कार कंपनी के ड्राइवरों का रिकॉर्ड सबसे अच्छा था. हर हजार पर उसके सिर्फ 15.82 ड्राइवर किसी ना किसी मामले में शामिल पाए गए. पोंटिक (16.24) दूसरे और सैटर्न (16.84) तीसरे नंबर पर रही.