पूर्ण सूर्य ग्रहण, जब अमेरिका में दिन में दिखे तारे
मेक्सिको, अमेरिका और कनाडा में करोड़ों लोगों ने सोमवार को पूर्ण सूर्यग्रहण का आनंद लिया. देखिए, कुछ अद्भुत तस्वीरें.
सूरज का छल्ला
सोमवार को उत्तरी अमेरिका में पूर्ण सूर्य ग्रहण दिखाई दिया, जब चांद ने सूर्य को पूरी तरह ढक लिया और दिन रात में बदल गया.
हजारों मील में
यह सूर्य ग्रहण मेक्सिको, अमेरिका और कनाडा में लगभग 250 किलोमीटर चौड़ी पट्टी में लगभग 6,500 किलोमीटर की दूरी के बीच दिखाई दिया, जहां करोड़ों लोगों ने इसे देखा.
ठंड हो गई थी
जब सूरज पूरी तरह चांद के पीछे छिपा तो तापमान भी गिर गया. पक्षी और अन्य प्राणी एकदम चुप हो गए.
शादी का मौका
सैकड़ों अमेरिकियों ने इस मौके को अपने जीवन का खास लम्हा बनाते हुए शादी की. जब सूर्य अंगूठी बना, तभी उन्होंने अपने जीवन साथी को अंगूठी पहनाई. अरकन्सॉ में 300 जोड़ों ने शादी की.
3 घंटे 16 मिनट
चांद की छाया में जाने से लेकर बाहर आने तक सूरज को कुल 3 घंटे 16 मिनट का समय लगा. ग्रहण को सबसे लंबे समय, 4 मिनट 23 सेकंड तक देखने का मौका मेक्सिको के लोगों को मिला.
नजर आया सूरज का छिपा हिस्सा
जब चांद ने सूर्य को पूरी तरह ढक लिया तब सूरज का बाहरी हिस्सा नजर आया, जो सबसे ज्यादा गर्म और चमकीला है. आमतौर पर यह दिखाई नहीं देता. इसका तापमान लगभग 10 लाख डिग्री सेल्सियस है, जबकि सूरज के बीच के भाग का तापमान 5,500 डिग्री सेल्सियस है.
दो ग्रह भी दिखे
सूर्य ग्रहण से कुछ मिनट पहले शुक्र और बृहस्पति ने भी दर्शन दिए. शुक्र रोजाना से लगभग 5 गुना ज्यादा चमक रहा था.
अब नौ साल का इंतजार
अमेरिका को अब अगले पूर्ण सूर्य ग्रहण के लिए 2033 तक इंतजार करना होगा, जब 24 मार्च को वहां एक बार फिर दिन में रात हो जाएगी. अमेरिका में पिछली बार 2017 में पूर्ण सूर्य ग्रहण दिखाई दिया था.