हाथ से लिखने की ओर लौट रहा है अमेरिका
अमेरिका में जिन बच्चों ने स्मार्ट स्कूलों में कंप्यूटर स्क्रीन पर लिखना सीखा है, अब वे हाथ से लिखने की ओर लौट रहे हैं. कैलिफॉर्निया के स्कूलों ने बच्चों को दोबारा हाथ से लिखना सिखाने का फैसला किया है.
हाथ से लिखने के लिए कानून
इस साल की शुरुआत से कैलिफॉर्निया के स्कूलों में बच्चों के लिए कर्सिव राइटिंग यानी हाथ से अक्षर जोड़-जोड़ कर लिखना जरूरी किया जा रहा है. पिछले साल अक्तूबर में इस संबंध में एक बिल पारित किया गया था.
प्राथमिक शिक्षा का हिस्सा
राज्य के प्राथमिक स्कूलों में पढ़ने वाले 26 लाख बच्चों के लिए कर्सिव राइटिंग कोर्स शुरू किए जा रहे हैं. 6 से 12 साल तक के बच्चों को हाथ से लिखना सिखाया जाएगा.
जरूरी है हाथ से लिखना
इस बारे में लाए गए कानून को एक प्राथमिक स्कूल अध्यापिका शैरन क्वर्क-सिल्वा के अभियान पर लाया गया. विशेषज्ञों का मानना है कि हाथ से लिखने से बच्चों का मानसिक विकास होता है. उनके मोटर स्किल्स सुधरते हैं और पाठ करने की क्षमता भी बढ़ती है.
प्रेरणा भी है
बच्चों को हाथ से लिखे गए पुराने दस्तावेज भी दिखाए जा रहे हैं. मसलन, लाइब्रेरी में रखी संविदान की प्रति जिसे 1787 में हाथ से लिखा गया था.
बच्चों को समझाना जरूरी
लॉस एंजेल्स के पास फुलरटन शहर में एक प्राइमरी स्कूल में पढ़ाने वालीं पैमेला केलर ने 1 जनवरी से बच्चों को लिखना सिखाना शुरू कर दिया है. वह बच्चों को बताती हैं, “यह आपको ज्यादा स्मार्ट बनाएगा. इससे आपके ब्रेन में कुछ कनेक्शन बनेंगे और आप आसानी से अगले लेवल पर जा पाएंगे.” यह बात सुनकर बच्चे उत्साहित हो जाते हैं.
2010 में हुए थे बदलाव
2010 में अमेरिका के केंद्रीय शिक्षा लक्ष्य तय किए गए थे और हाथ से लिखना उनमें शामिल नहीं था. उसके बाद शिक्षकों की ट्रेनिंग से भी बच्चों को हाथ से लिखना सिखाना बाहर कर दिया गया था.