अकसर पीरियड्स शुरू होने से एक दो दिन पहले ही अहसास हो जाता है कि अब टाइम आ गया है. हल्का हल्का दर्द होने लगता है, थोड़ी बेचैनी सी होती है. लेकिन कुछ लड़कियों को सिर्फ एक दो दिन नहीं, बल्कि पांच सात दिन पहले से ही घबराहट होनी शुरू हो जाती है. वो थका हुई महसूस करती हैं, चिड़चिड़ी हो जाती हैं, बात बात पर गुस्सा आने लगता है. इसे PMS यानी प्रीमेंस्ट्रुअल सिंड्रोम कहते हैं.
सेहत से जुड़ी वो बातें जिन पर अकसर खुल कर बात नहीं होती. पीरियड्स से ले कर प्रेग्नेंसी, ब्रेस्टफीडिंग से मेनोपॉज तक, समझिए सेहत से जुड़े हर पहलु को, ईशा के साथ.