सेक्स के दौरान कुछ बातों का ख्याल ना रखा जाए, तो कुछ पलों की खुशी लंबे वक्त का गम बन सकती है. STD के आधे मामलों में लक्षण ना के बराबर होते हैं. इसलिए क्योंकि लोगों को खुद ही नहीं पता होता है कि वो संक्रमित हैं, तो वो अपने पार्टनर को भी संक्रमित कर देते हैं. STD की ओर लोगों का ध्यान अक्सर तब ही जाता है जब तकलीफ बहुत बढ़ जाती है. और फिर जब अहसास होता है, तब तक बहुत देर हो चुकी होती है.
सेहत से जुड़ी वो बातें जिन पर अकसर खुल कर बात नहीं होती. पीरियड्स से ले कर प्रेग्नेंसी, ब्रेस्टफीडिंग से मेनोपॉज तक, समझिए सेहत से जुड़े हर पहलु को, ईशा के साथ.