मल के जरिए आपकी आंत आपको संदेश देने की कोशिश कर रही है. अगर मल का रंग काला है, तो वजह कोलन कैंसर हो सकता है. ये ऐसा कैंसर है जिसकी पहचान बहुत देर में होती है. इसलिए अपने मल की ओर ध्यान देना आपकी जान बचा सकता है. मल में अगर खून दिखे तो डॉक्टर के पास जाने में देर ना करें.
सेहत से जुड़ी वो बातें जिन पर अकसर खुल कर बात नहीं होती. पीरियड्स से ले कर प्रेग्नेंसी, ब्रेस्टफीडिंग से मेनोपॉज तक, समझिए सेहत से जुड़े हर पहलु को, ईशा के साथ.