किसी से प्यार हो जाने पर आप उसके बारे में सोचना बंद ही नहीं कर पाते. आपको लगता है ऐसा उस इंसान की वजह से हो रहा है. लेकिन दरअसल ऐसा दिमाग में चल रहे केमिकल लोचे की वजह से हो रहा होता है. जब आपको किसी से प्यार होता है तो आपके दिमाग में हॉर्मोन्स का ऐसा खेल शुरू होता है जिस पर आपका कोई बस नहीं चलता.
सेहत से जुड़ी वो बातें जिन पर अकसर खुल कर बात नहीं होती. पीरियड्स से ले कर प्रेग्नेंसी, ब्रेस्टफीडिंग से मेनोपॉज तक, समझिए सेहत से जुड़े हर पहलु को, ईशा के साथ.