अचानक से पेट में दर्द उठना.. दिल के दौरे का संकेत भी हो सकता है.. खास कर महिलाओं में. अगर महिला के शरीर में खून का बहाव ठीक ना हो, दिल खून को ठीक से पंप ना कर पा रहा हो तो पेट में मरोड़ उठने लगती है. पेट आपका दुखे या बच्चे का, इसे नजरअंदाज मत कीजिए.
सेहत से जुड़ी वो बातें जिन पर अकसर खुल कर बात नहीं होती. पीरियड्स से ले कर प्रेग्नेंसी, ब्रेस्टफीडिंग से मेनोपॉज तक, समझिए सेहत से जुड़े हर पहलु को, ईशा के साथ.