जब भी बाजार में कोई नई दवा आती है तो एक उम्मीद जगती है कि लाखों लोगों को इसका फायदा पहुंचेगा. लेकिन क्या आपको पता है कि आपके घर तक दवा को पहुंचने में कई बार बारह साल तक का वक्त लग जाता है. दस हजार दवाओं में से सिर्फ एक दवा को बाजार में आने की मंजूरी मिलती है.
सेहत से जुड़ी वो बातें जिन पर अकसर खुल कर बात नहीं होती. पीरियड्स से ले कर प्रेग्नेंसी, ब्रेस्टफीडिंग से मेनोपॉज तक, समझिए सेहत से जुड़े हर पहलु को, ईशा के साथ.