गुप्तांगों का काम है शुक्राणु बनाना ताकि आप बच्चे पैदा कर सकें. और ये बनते हैं अंडाशय में. बाकी स्तनपाइयों की तरह इंसानों में भी दो टेस्टिकल होते हैं. ये लिंग के ठीक नीचे स्क्रोटम नाम के थैलीनुमा अंगों में मौजूद होते हैं. एक सेकंड में ये टेस्टिकल 1500 शुक्राणु बना सकते हैं. यानी एक दिन में कुछ दस करोड़. और इन करोड़ों में से एक खुशकिस्मत स्पर्म अंडे के साथ फर्टिलाइज कर पाता है.
सेहत से जुड़ी वो बातें जिन पर अकसर खुल कर बात नहीं होती. पीरियड्स से ले कर प्रेग्नेंसी, ब्रेस्टफीडिंग से मेनोपॉज तक, समझिए सेहत से जुड़े हर पहलु को, ईशा के साथ.