रोते हुए बच्चे को चुप कैसे कराएं? कैसे पता चलेगा कि बच्चा भूख की वजह से रो रहा है या दर्द की वजह से? जब बच्चा दुनिया में आता है, तो अपने साथ कई अनसुलझे सवाल भी ले कर आता है. नए नए मां बाप के पास अकसर इन सवालों के जवाब नहीं होते. और उन्हें लोगों से इतनी अलग अलग तरह की नसीहतें मिलती हैं कि समझ में ही नहीं आता कि क्या सही है और क्या गलत.
सेहत से जुड़ी वो बातें जिन पर अकसर खुल कर बात नहीं होती. पीरियड्स से ले कर प्रेग्नेंसी, ब्रेस्टफीडिंग से मेनोपॉज तक, समझिए सेहत से जुड़े हर पहलु को, ईशा के साथ.