जब महिलाओं को इंफेक्शन होता है और वो डॉक्टर के पास जाती हैं, तो उन्हें ही समझ में नहीं आ रहा होता कि कहना क्या है, किन शब्दों में समझाएं कि हुआ क्या है. UTI महिलाओं और पुरुषों दोनों को ही हो सकता है क्योंकि यूरिनरी सिस्टम तो दोनों के ही पास है. लेकिन महिलाओं में ये ज्यादा होता है. पता है क्यों?
सेहत से जुड़ी वो बातें जिन पर अकसर खुल कर बात नहीं होती. पीरियड्स से ले कर प्रेग्नेंसी, ब्रेस्टफीडिंग से मेनोपॉज तक, समझिए सेहत से जुड़े हर पहलु को, ईशा के साथ.