भारत में 25 से 30 साल की लड़कियां बड़ी संख्या में "हाइमन रिपेयर सर्जरी" करा रही हैं ताकि फिर से "वर्जिन" कहला सकें. देश में नाक और होंठ की सर्जरी के बाद यही प्लास्टिक सर्जरी सबसे ज्यादा कराई जा रही है. लेकिन क्या हाइमन को वाकई रिपेयर किया जा सकता है?
सेहत से जुड़ी वो बातें जिन पर अकसर खुल कर बात नहीं होती. पीरियड्स से ले कर प्रेग्नेंसी, ब्रेस्टफीडिंग से मेनोपॉज तक, समझिए सेहत से जुड़े हर पहलु को, ईशा के साथ.