35 की उम्र के बाद मां बनना बहुत मुश्किल हो जाता है. ये आइडिया आया आज से कुछ तीन सौ साल पहले फ्रांस में हुई एक स्टडी से. लेकिन तीन सौ साल पहले का जमाना भी तो अलग था तब ना बिजली थी, ना दवाएं और ना आज जैसा खाना. तो क्या तब हुई रिसर्च आज भी लागू होती है?
सेहत से जुड़ी वो बातें जिन पर अकसर खुल कर बात नहीं होती. पीरियड्स से ले कर प्रेग्नेंसी, ब्रेस्टफीडिंग से मेनोपॉज तक, समझिए सेहत से जुड़े हर पहलु को, ईशा के साथ.