वजाइना से होने वाला डिस्चार्ज उतना ही सामान्य है, जितना पीरियड्स का होना. आप अपनी मासिक साइकल में कहां हैं, इस पर निर्भर करता है कि आपका डिस्चार्ज किस तरह का होगा. इसे ठीक से समझ कर प्रेग्नेंसी भी प्लैन की जा सकती है.
सेहत से जुड़ी वो बातें जिन पर अकसर खुल कर बात नहीं होती. पीरियड्स से ले कर प्रेग्नेंसी, ब्रेस्टफीडिंग से मेनोपॉज तक, समझिए सेहत से जुड़े हर पहलु को, ईशा के साथ.