1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

पुतिन के युद्धविराम प्रस्ताव पर पश्चिमी देशों को संदेह

६ जनवरी २०२३

रूसी राष्ट्रपति की यूक्रेन युद्ध में 36 घंटों के युद्धविराम की घोषणा को लेकर पश्चिम में संदेह का माहौल है. यूक्रेन के राष्ट्रपति ने इसे एक 'चाल' और अमेरिकी राष्ट्रपति ने पुतिन द्वारा "ऑक्सीजन" लेने की कोशिश बताया है.

https://p.dw.com/p/4Lnsz
व्लादिमीर पुतिन
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिनतस्वीर: Pavel Bednyakov/Kremlin/REUTERS

क्रेमलिन ने बताया था कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिनने शुक्रवार छह जनवरी की दोपहर से लेकर अगले 36 घंटों के लिए युद्धविराम की घोषणा की थी. पुतिन ने यह घोषणा रूसी ऑर्थोडॉक्स चर्च के मुखिया पैट्रिआर्क किरिल के ऑर्थोडॉक्स क्रिसमस पर युद्धविराम की अपील के बाद की.

रूस का ऑर्थोडॉक्स चर्च 25 दिसंबर की जगह सात जनवरी को क्रिसमस मनाता है. चर्च के नेताओं ने यूक्रेन के ऑर्थोडॉक्स चर्च को 2019 में स्वतंत्र दर्जे की मान्यता दे दी थी और तब से यूक्रेनी चर्च मॉस्को पैट्रिआर्क के प्रति किसी भी प्रकार की निष्ठा से इनकार करता आया है. यूक्रेन में कई लोग अब पश्चिम की तरह 25 दिसंबर को ही क्रिसमस मनाते हैं.

विराम या समाधान?

पुतिन के युद्धविराम के प्रस्ताव को यूक्रेन ने एक "चाल" बता कर ठुकरा दिया है और कहा है कि रूस जब तक यूक्रेन से अपने सैनिकों को वापस नहीं बुला लेता तब तक कोई युद्धविराम नहीं होगा.

ये मौत को चकमा देते हैं...

पुतिन की घोषणा पर अमेरिकी राष्ट्रपति ने भी संदेह भरा बयान दिया. व्हाइट हाउस में पत्रकारों से बात करते हुए बाइडेन ने कहा, "मुझे पुतिन द्वारा कही किसी भी बात पर प्रतिक्रिया देने से झिझक होती है. मुझे यह दिलचस्प लगा कि वो अस्पतालों और नर्सरियों और गिरजाघरों पर पर बम गिराने को राजी थे...25 दिसंबर और नए साल पर भी. मेरा मतलब है, मुझे ऐसा लगता है कि वो थोड़ी 'ऑक्सीजन' लेने की कोशिश कर रहे हैं."

वॉशिंगटन में रूस के राजदूत एनातोली एंटोनोव ने बाइडेन के बयान की आलोचना की और कहा कि यह दिखाता है कि अमेरिकी प्रशासन को एक राजनीतिक समाधान की कोई इच्छा नहीं है.

दूतावास के फेसबुक पेज पर छपे एक बयान में एंटोनोव ने कहा, "इस सब का मतलब है कि वॉशिंगटन 'आखिरी यूक्रेनी' तक हमसे लड़ने के लिए तैयार है और अमेरिकियों को यूक्रेन के लोगों की नियति की कोई चिंता नहीं है."

यूक्रेन को सैन्य मदद जारी

इसके अलावा ब्रिटेन के विदेश मंत्री जेम्स क्लेवरली ने ट्विटर पर लिखा, "रूसी हमलों में 36 घंटों के विराम से शांति की संभावनाओं की तरफ बढ़ने की कोई गुंजाईश नहीं है."

यूक्रेन में पढ़ रहे भारतीय मेडिकल स्टूडेंट्स चिंतित

रूस द्वारा युद्ध विराम की घोषणा के एक ही दिन पहले मॉस्को को युद्ध में अभी तक का सबसे भारी नुकसान हुआ था. रूस ने कहा था कि एक ही दिन में उसके 89 सैनिक मारे गए जब कि यूक्रेन ने दावा किया था पूर्वी यूक्रेन के मकीव्का शहर में 400 से भी ज्यादा रूसी सैनिक मारे गए.

घोषणा के दिन ही अमेरिका और जर्मनी ने यूक्रेन को बख्तरबंद वाहनों और पैट्रियट मिसाइलों की एक और खेप देने का वादा भी किया था. इससे पहले बुधवार को फ्रांस ने यूक्रेन को एमेक्स 10 आरसी हल्के टैंक भिजवाने की भी घोषणा की थी.

यूक्रेन युद्ध पिछले 10 महीनों से भी ज्यादा से चल रहा है. अभी तक इसमें हजारों जानें जा चुकी हैं और यूक्रेन का एक बड़ा हिस्सा उजड़ चुका है. यह इस युद्ध में पहला युद्धविराम है. 

सीके/एए (रॉयटर्स)