तकनीक की मदद से ऊर्जा की बचत करने के कई सफल प्रयोग हो रहे हैं. बर्लिन की एक कंपनी का दावा है कि वो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल करके बिजली, गैस और पानी की खपत में 40 फीसदी तक बचत कर रही है. इस सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल बस बड़े दफ्तरों में नहीं, बल्कि घरों में भी किया जा सकता है.