पहली बार अंतरिक्ष पहुंची एक सऊदी महिला
कई दशकों बाद सऊदी अरब से अंतरिक्ष यात्री अंतरिक्ष में गये हैं. पहली बार एक महिला भी इनमें शामिल है.
सऊदी अरब के अंतरिक्ष यात्री
रविवार को जब स्पेस एक्स का किराये पर लिया गया अंतरिक्ष यान अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन की ओर उड़ा तो यह बहुत खास था. दशकों बाद सऊदी अरब के अंतरिक्ष यात्री अंतरिक्ष में जा रहे थे.
पहली बार कोई सऊदी महिला
यह यात्रा खास इसलिए भी है क्योंकि पहली बार सऊदी अरब से एक महिला को अंतरिक्ष में जाने का मौका मिला. रेयाना बरनावी को सऊदी अरब सरकार ने अंतरिक्ष में भेजा है.
रेयाना बरनावी
रेयाना बरनावी एक स्टेम सेल रिसर्चर हैं. यात्रा से पहले उन्होंने कहा, “यह हर किसी का सपना पूरा होने जैसा है. सिर्फ यह समझना ही काफी है कि ऐसा संभव है. अगर मैं ऐसा कर सकती हूं तो कोई भी कर सकता है.”
38 साल बाद
सऊदी अरब से पिछली बार 1985 में कोई अंतरिक्ष में गया था. इस बार बरनावी के साथ सऊदी एयर फोर्स के पायलट अली अल करनी भी शामिल हैं.
सात दिन की यात्रा
दो अन्य यात्री अमेरिका से हैं. 22 मई की सुबह आईएसएस पर पहुंचे ये यात्री एक हफ्ता वहां रहेंगे.
5 तस्वीरें
1 | 55 तस्वीरें