खंडहरों पर पेंटिंग
इदलिब के कलाकार अजीज ऐज्मार सीरिया में युद्ध में बर्बाद हो चुकी इमारतों पर चित्र बनाते हैं. टूटी फूटी दीवारें उनके कैनवास हैं, जिन पर वह दर्दमंद लोगों की कहानियां उकेरते हैं. देखिए ऐसी ही कुछ कहानियां...
ब्लैक लाइव्स मैटर
अजीज ने जब जॉर्ज फ्लॉयड को पुलिसकर्मी के घुटने के नीचे दम तोड़ते देखा तो उन्हें अपने देशवासियों का ख्याल आया, जो जहरीली गैस के हमले में दम घुटकर मरे थे. उन्होंने खंडहर हो चुकी एक रसोई की दीवार पर जॉर्ज फ्लॉयड को उकेरा.
कहां है आजादी?
विश्व प्रेस फ्रीडम डे के मौके पर अजीज ने युद्ध के दौरान मारे गए और गिरफ्तार कर लिए गए सीरिया के पत्रकारों को याद किया.
गजा के समर्थन में
गजा पट्टी में इस्राएली हमलों में मारे गए लोगों की याद में बनी यह पेंटिंग हर युद्ध पीड़ित का दर्द कहती है.
कोरोना वायरस
जब बाकी इस्लामिक जगत कोरोना वायरस के कारण रमजान में लगी पाबंदियों से परेशान था तब अजीज एज्मार ने उन्हें याद दिलाया कि वे बरसों से पाबंदियों में जी रहे हैं.
स्वस्थ रहें मैर्केल
पिछले साल मार्च में जब जर्मनी की चांसलर अंगेला मैर्केल को कोविड हो गया था तो एज्मार ने उन्हें शुभकामनाएं देती यह पेंटिंग रची थी.
इदलिब में रमजान
बर्बादी के बीच भी त्योहार मनते हैं. अजीज एज्मार ने अपनी पेंटिंग में तो यही कोशिश की है.
बेरूत के पीड़ितों के नाम
बेरूत में पोर्ट पर हुए धमाके में मारे गए लोगों की याद में यह तस्वीर बनाई गई, जो कहती है कि हम दर्द में हैं तो भी बाकियों के दर्द में उनका साथ दिया जा सकता है.