1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
समाजसंयुक्त राज्य अमेरिका

मौत के 128 साल बाद दफनाया गया स्टोनमैन विली

९ अक्टूबर २०२३

अमेरिका में एक कथित चोर को उसकी मौत के 128 साल बाद दफनाया गया है. दफनाए जाने से कुछ दिनों पहले उसे देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग अंत्येष्टि गृह पहुंच रहे थे.

https://p.dw.com/p/4XIzT
स्टोनमैन विली की मौत 1895 में हुई थी
ब्लैक सूट में दफनाया गया स्टोनमैन विली कोतस्वीर: Andrew Caballero-Reynolds/AFP/Getty Images

करीब एक शताब्दी से ज्यादा रहस्यमय मकबरे के साथ रहने के बाद ममी में तब्दील इस शख्स को दफनाया गया है. अमेरिका के पेंसिल्वेनिया के रीडिंग शहर ने ताबूत को बंद करने का फैसला किया और शनिवार को उसे दफना दिया गया है. बीते कुछ दिनों से बड़ी संख्या में लोग इस शख्स के अंतिम दर्शन करने और तस्वीर लेने आ रहे हैं. अमेरिका में यह कहानी शायद ही कभी दोहराई जा सकेगी.

ममी बनाने के तरीकों के बारे में मिली हैरान करने वाली जानकारी

चोरी करने का आरोप

"स्टोनमैन विली" के नाम से मशहूर हुआ यह शख्स चोरी करने का आरोपी था. 1895 में उसकी जेल में मौत हो गई. इसके बाद उसे थियो सी अउमन फ्युनरल होम (अंतेष्टि गृह) ले जाया गया जहां उसके शव को ले जाने के लिए कोई नहीं आया. उसके शव की देख रेख कर रहे लोगों ने भूलवश उसकी ममी बना दी. अंत्येष्टि गृह के निदेशक काइल ब्लांकेनबिलर ने ममी को दफनाए जाने से पहले कहा,"128 साल बहुत तेजी से बीते और वह अब भी यहीं है."

पेंसिल्वेनिया के रीडिंग शहर में विली को अंतिम विदाई
कब्र की पत्थर के सामने जमा हुए लोग तस्वीर: Andrew Caballero-Reynolds/AFP/Getty Images

उसे दफनाए जाते वक्त भारी भीड़ जमा हो गई और विली की कब्र के काले पत्थर को लगाते वक्त लोग वहां एक बड़ा घेरा बना कर खड़े हो गए. विली को जब जेल में डाला गया तो उसने झूठा नाम बताया था लेकिन उसकी असल पहचान खोज कर निकाल ली गई और शनिवार को उसकी घोषणा हुई. उसका असल नाम जेम्स मर्फी था और उसकी कब्र पर यह नाम भी खुदा है. वास्तव में कब्र के पत्थर पर दोनों नाम दर्ज किए गए हैं.

रीडिंग के इतिहास का विचित्र हिस्सा

विली का शव अंत्येष्टि गृह में लगभग पूरे समय खुले ताबूत में रखा रहा. शनिवार को आखिरकार उसे बंद कर दफनाने के लिए ले जाया गया. उसके त्वचा और चेहरे की बनावट ने हजारों लोगों में उत्सुकता जगाई. जिनमें स्थानीय लोग, रिसर्चर, स्कूली बच्चे समेत कई और तरह के लोग थे. विली रीडिंग केइतिहास का एक विचित्र हिस्सा है. ब्लांकेनबाइलर ने कहा कि "हमारे दोस्त" को आखिरकार वो विदाई मिली जिसका वह हकदार था.

128 साल बाद दफनाया गया स्टोनमैन विली का शव
विली के शव को पूरे सम्मान के साथ कब्रगाह तक ले जाया गयातस्वीर: Andrew Caballero-Reynolds/AFP/Getty Images

विली के साथ जेल में रहने वालों ने बताया कि वह पाकेटमारी के आरोप में पकड़ा गया था. उसने पकड़े जाने के बाद अपना नाम जेम्स पेन बताया क्योंकि वह नहीं चाहता था कि उसके अमीर आयरिश पिता का नाम खराब हो. उसकी मौत के बाद जब कोई रिश्तेदार सामने नहीं आया तो उसका शव अंत्येष्टि गृह में भेज दिया गया.

शवों पर लेप लगाने का विज्ञान अभी विकसित हो रहा है. ब्लांकेनबिलर ने बताया की आयमन ने एक नये फॉर्मूला को आजमाया था. विली के शव को ममी बनाने के लिए उसके शरीर से नमी निकालने की एक प्रक्रिया आजमाई गई जिससे उसका अपघटन रुक गया.

रीडिंग शहर अपनी 275वीं सालगिरह मना रहा है इसी मौके पर विली को अंतिम विदाई देने का फैसला किया गया. स्थानीय निवासी माइकल क्लाइन विली के रहस्यपूर्ण जीवन से अभिभूत रहे हैं. क्लाइन ने समाचार एजेंसी एएफपी से कहा, "हर कोई अमेरिका में अमेरिकी  सपने को जीने आता है कोई भी नहीं चाहता कि इस तरह जेल में अनजानी मौत मरे."

एनआर/एमजे (एएफपी)