अमीर और विकसित देशों की नागरिकता लेने में भारतीय सबसे आगे
इंटरनेशनल माइग्रेशन आउटलुक 2023 के मुताबिक आर्थिक सहयोग और विकास संगठन (ओईसीडी) देशों में सबसे अधिक प्रवास के मामले में भारतीय सबसे आगे हैं.
भारतीय हैं सबसे आगे
विदेशी धरती की नागरिकता लेने के मामले में भारतीय शीर्ष पर हैं. इसके साथ ही आर्थिक सहयोग और विकास संगठन (ओईसीडी) में प्रवास के मामले में भी भारतीय सबसे आगे हैं.
अमेरिका है पसंद
नागरिकता लेने के मामले में भारतीयों की पहली पसंद अमेरिका है. साल 2019 में 63,500 भारतीयों ने अमेरिका की नागरिकता ली. वहीं 2021 में वहां की नागरिकता लेने वाले भारतीयों की संख्या 56 हजार के करीब थी.
अमीर देशों की नागरिकता ले रहे भारतीय
इंटरनेशनल माइग्रेशन आउटलुक 2023 की रिपोर्ट के मुताबिक 2021-22 में अमीर देशों की नागरिकता पाने वाला सबसे बड़ा राष्ट्रीय समूह भारतीय है.
विदेशियों को नागरिकता दे रहा कनाडा
2021-22 के दौरान कनाडा ने नागरिकता देने में सबसे बड़ी (174 प्रतिशत) वृद्धि हासिल की. पिछले साल 28 लाख लोगों ने ओईसीडी देशों की नागरिकता हासिल की.
ओईसीडी देशों की नागरिकता लेने वाले
2019 में 1,55,799 भारतीयों ने ओईसीडी देशों की नागरिकता ली थी, साल 2021 में यह आंकड़ा घटकर 1,32,795 पर आ गया. मेक्सिको के 1,18,058 लोगों ने 2021 में ओईसीडी देशों की नागरिकता ली. जबकि सीरिया के 1,03,736 लोगों ने साल 2021 में नागरिकता ली.
कितने भारतीयों ने छोड़ी नागरिकता
विदेश मंत्रालय के मुताबिक जनवरी 2018 और जून 2023 के बीच नागरिकता छोड़ने वाले 1.6 लाख (करीब 20 फीसदी) ने कनाडा को चुना. इस सूची में अमेरिका टॉप पर है. ऑस्ट्रेलिया और यूनाइटेड किंगडम तीसरे और चौथे स्थान पर है.