दुनिया की सबसे अच्छी यूनिवर्सिटी
क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में 2025 के लिए सबसे अच्छे विश्वविद्यालयों की सूची जारी की गई है. दुनियाभर के 1,500 संस्थानों के अध्ययन के बाद यह रैंकिंग जारी की गई है.
सबसे ऊपर एमआईटी
क्यूएस रैंकिंग के मुताबिक अमेरिका का मैसाचुसेट्स इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी दुनिया का सबसे अच्छा विश्वविद्यालय है. विभिन्न पैमानों पर आंकने के बाद उसे 100 में से 100 अंक मिले हैं. सैली कोर्नब्लूथ एमआईटी की प्रेजिडेंट हैं.
ब्रिटेन, अमेरिका के चार-चार संस्थान
सबसे अच्छे विश्वविद्यालयों में अमेरिका और ब्रिटेन के चार-चार संस्थान हैं. ब्रिटेन का इंपीरियल कॉलेज, लंदन दूसरे नंबर पर है. उसके बाद ऑक्सफर्ड (3), हार्वर्ड (4), केंब्रिज (5) और स्टैन्फर्ड (6) हैं. ब्रिटेन का यूनिवर्सिटी कॉलेज, लंदन नौवें और अमेरिका का कैलिफॉर्निया इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी दसवें नंबर पर हैं.
टॉप 10 में स्विट्जरलैंड और सिंगापुर
अमेरिका और ब्रिटेन के अलावा दो ही देश हैं जिनका एक-एक संस्थान टॉप 10 में है. ये हैं स्विट्जरलैंड के ज्यूरिख में ईटीएच (7) और सिंगापुर की नेशनल यूनिवर्सिटी (8).
पहले सौ में आठ चीन के
दुनिया के 100 सबसे अच्छे विश्वविद्यालयों में चीन के आठ संस्थान हैं. इनमें कई हांग कांग में हैं जबकि अन्य चीन में. चीन की पेकिंग यूनिवर्सिटी को 14वीं रैंकिंग मिली है.
भारत में टॉप कौन
आईआईटी बॉम्बे को भारत में सबसे अच्छी रैंकिंग मिली है और वह 118वें नंबर पर है. उसके बाद आईआईटी दिल्ली (150), आईआईएस बेंगलुरु (211), आईआईटी मद्रास (227) और आईआईटी कानपुर (263) का नंबर है.
सबसे अच्छी भारतीय यूनिवर्सिटी
तकनीकी संस्थानों से इतर भारत की दिल्ली यूनिवर्सिटी को सबसे अच्छी रैंकिंग मिली है. वह दुनिया में 328वें नंबर पर है. चेन्नई की अन्ना यूनिवर्सिटी 383वें नंबर पर है. दिल्ली की जेएनयू को 580वीं रैंकिंग मिली है.