1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
विवादइस्राएल

इस्राएल-हमास युद्ध के बीच बंधकों को निकालने की कोशिश

१० अक्टूबर २०२३

हमास के आतंकियों और इस्राएली सेना के बीच जारी जंग के बीच कतर शनिवार रात से कैदियों और बंधकों की अदला-बदली के लिए मध्यस्थता कर रहा है.

https://p.dw.com/p/4XKJb
इस्राएल
इस्राएलतस्वीर: Gil Cohen-Magen/AFP

समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने सूत्रों के हवाले से अपनी रिपोर्ट में लिखा कि कतर शनिवार रात से अमेरिका के समन्वय में यह मध्यस्थता कर रहा है. एक सूत्र के मुताबिक बातचीत "सकारात्मक रूप से आगे बढ़ रही है."

सूत्र ने रॉयटर्स को बताया कतर के वार्ताकारों ने फलीस्तीनी आतंकवादी समूह हमास द्वारा बंधक बनाए गए इस्राएली महिलाओं और बच्चों की रिहाई के लिए बातचीत शुरू कर दी है. ये मध्यस्थ इस्राएल के बंधकों के बदले इस्राएल की जेलों में कैद 36 फलीस्तीनी महिलाओं और बच्चों को रिहा करने की कोशिश कर रहे हैं.

हम हमास का नामोनिशान मिटा देंगे: इस्राएल

अमेरिका के सहयोग से वार्ता

रॉयटर्स ने विश्वस्त सूत्रों के हवाले से बताया कि कतर ने अमेरिका के सहयोग से यह बातचीत शनिवार रात से शुरू की है और बातचीत की यह प्रक्रिया "सकारात्मक तरीके से आगे बढ़ रही है."

हालांकि इस बातचीत की जानकारी रखने वाले सूत्रों का कहना है कि पार्टियों के अपने रुख पर अड़े रहने के कारण फिलहाल इस बातचीत के सफल होने के कोई संकेत नहीं दिख रहे हैं.

सूत्रों ने कहा कि कतर के वार्ताकार दोहा और गजा में हमास के अधिकारियों के संपर्क में हैं. आतंकवादी संगठन हमास ने 7 अक्टूबर को गजा पट्टी की सीमा से लगे दक्षिणी इस्राएली पर हमला किया था.

जब अचानक हमास ने किया हमला

हमास के आतंकवादियों ने इस्राएली कस्बों में घुसपैठ की और कई इस्राएलियों को बंधक बना लिया और उनमें से कई को अपने साथ गजा ले गए. हमास के हमलों में अब तक 900 से ज्यादा इस्राएली मारे जा चुके हैं और 2,600 लोग घायल हुए हैं.

इस्राएली टीवी चैनलों के मुताबिक 260 के करीब मरने वाले लोगों में ज्यादातर वे युवा थे जो एक म्यूजिक फेस्टिवल में भाग ले रहे थे. इस म्यूजिक फेस्टिवल में आए दर्जनों लोगों को हमास ने बंधक बना लिया.

युद्ध में अब तक 1,600 लोगों की मौत

हमास द्वारा बंधक बनाए गए इस्राएली बंधकों की सटीक संख्या अभी भी मालूम नहीं है, लेकिन इस्राएल ने स्वीकार किया है कि उसके सैनिकों और नागरिकों को आतंकवादी समूह ने पकड़ रखा है.

इस्राएली जेलों से 36 फलीस्तीनियों की रिहाई पर केंद्रित वार्ता के बारे में विवरण पहले नहीं बताया गया है.

गजा में बंधक बनाए गए इस्राएली लोगों की संख्या भी स्पष्ट नहीं है, लेकिन व्यापक रूप से माना जा रहा है कि हमास ने शनिवार को महिलाओं, बच्चों, बुजुर्गों और सैनिकों को बंधक बना लिया था.

इस्राएल के प्रधानमंत्री बेन्यामिन नेतन्याहू ने राष्ट्र के नाम संबोधन में कहा, "हमने केवल हमास पर हमला करना शुरू किया है. आने वाले दिनों में हम अपने दुश्मनों के साथ जो करेंगे उसका असर पीढ़ियों तक रहेगा." उन्होंने कहा, "हमास समझ जाएगा कि हम पर हमला करके उसने ऐतिहासिक गलती की है. हम ऐसी कीमत वसूलेंगे जो उन्हें और इस्राएल के अन्य दुश्मनों को आने वाले दशकों तक याद रहेगी." 

हमास ने धमकी दी है कि जब-जब इस्राएल गजा के नागरिकों को उनके घरों में "बिना किसी पूर्व चेतावनी" के निशाना बनाएगा, वह तब-तब एक इस्राएली बंधक नागरिक की हत्या करेगा.

अमेरिका ने कहा इस्राएल में 11 अमेरिकी नागरिक मारे गए
अमेरिका ने कहा इस्राएल में 11 अमेरिकी नागरिक मारे गएतस्वीर: lia Yefimovich/dpa

बाइडेन: 11 अमेरिकी मारे गए

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि हमास के हमले में 11 अमेरिकी नागरिक इस्राएल में मारे गए हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति की घोषणा के बाद राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद द्वारा जारी किए गए एक बयान में अमेरिकियों की मौत की संख्या में दो लोगों की वृद्धि हुई है. बाइडेन ने एक बयान में कहा वॉशिंगटन का मानना ​​है कि ऐसी संभावना है कि हमास द्वारा बंधक बनाए गए लोगों में अमेरिकी नागरिक भी शामिल हो सकते हैं. बाद में व्हाइट हाउस के राष्ट्रीय सुरक्षा प्रवक्ता जॉन किर्बी ने कहा कि अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है कि अमेरिकियों को बंधक बनाया गया या नहीं.

इस बीच हमास के ठिकानों पर इस्राएल ने हवाई हमले तेज कर दिए हैं और हमास के ठिकानों पर लगातार बमबारी की जा रही है. इस्राएल ने गजा में बिजली, पानी, खाने और ईंधन की सप्लाई रोक दी है.इस्राएल के रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने बिजली, भोजन और ईंधन में कटौती करने का ऐलान करते हुए गजा की पूरी "घेराबंदी" का आदेश दिया है. गजा में 23 लाख से अधिक फलीस्तीनी रहते हैं.

गजा के अधिकारियों का कहना है कि अगर सप्लाई की इजाजत नहीं दी गई तो गजा पट्टी में नए मानवीय संकट पैदा हो सकते हैं. गजा पट्टी में इस्राएली हमले के बाद वहां 700 के करीब लोग मारे गए हैं और हजारों की संख्या में लोगों के घायल होने की रिपोर्ट है.

एए/सीके (रॉयटर्स, एएफपी, एपी)