पुतिन के आलोचक जिन्हें हुई जेल
पुतिन के आलोचक के रूप में जाने जाने वाले व्लादिमीर कारा-मुर्जा को 25 साल कारावास की सजा दी गई है. यह इस तरह का पहला मामला नहीं है. लंबी अवधि के लिए जेल की सजा पाने वाले पुतिन के आलोचकों की सूची काफी लंबी है.
व्लादिमीर कारा-मुर्जा
41 साल के कारा-मुर्जा को उनके कई भाषणों और लेखों में रूस के नेतृत्व और यूक्रेन युद्ध की निंदा करने के लिए मॉस्को की एक अदालत ने 25 साल कारावास की सजा दी. यह यूक्रेन युद्ध के बाद सामने आए इस तरह के मामलों में सबसे कड़ी सजा है.
ऐलेक्सी नावाल्नी
रूस में विपक्ष के सबसे जाने माने नेता ऐलेक्सी नावाल्नी मॉस्को से 235 किलोमीटर पूर्व स्थित मेलेखोवो में कुल मिला कर 11.5 साल कारावास की सजा काट रहे हैं. उन्हें धोखाधड़ी और अदालत की अवमानना का दोषी पाया था लेकिन उनके समर्थकों और मानवाधिकार समूहों का कहना है कि सभी आरोप झूठे हैं जो उनकी आवाज दबाने के लिए लगाए गए हैं.
इल्या यशिन
विपक्ष के राजनेता यशिन को दिसंबर 2022 में सेना के खिलाफ "झूठी जानकारी" फैलाने के आरोपों में साढ़े आठ साल कारावास की सजा हुई थी. उन्हें एक यूट्यूब वीडियो की वजह से सजा दी गई थी जिसमें उन्होंने यूक्रेन के बूचा में कथित रूसी नृशंसता के बारे में पश्चिमी पत्रकारों द्वारा खोज कर निकाले गए सबूतों की चर्चा की थी. उन्होंने मॉस्को द्वारा दिए गए आधिकारिक विवरण पर शंका भी जाहिर की थी.
ऐलेक्सी गोरिनोव
ऐलेक्सी गोरिनोव मॉस्को जिले के काउंसिलर थे. उन्हें जुलाई 2022 में सेना के खिलाफ झूठी जानकारी फैलाने के आरोप में सात साल कारावास की सजा सुनाई गई थी. उन्होंने मार्च में काउंसिल की एक बैठक में कहा था कि यूक्रेन में "रोज" बच्चे "मर रहे हैं." गोरिनोव उन नए सेंसरशिप कानूनों के तहत सजा पाने वाले पहले व्यक्ति थे जिन्हें युद्ध शुरू होने के आठ दिनों बाद ही पारित किया गया था.
आंद्रे पीवोवरोव
आंद्रे पीवोवारोव "ओपन रशिया" नाम की ऐक्टिविस्ट संस्था का नेतृत्व कर रहे थे जो अब बंद हो चुकी है. उन्हें जुलाई 2022 में एक "अवांछनीय संगठन" का नेतृत्व करने के आरोपों में चार साल कारावास की सजा हुई थी.
ऐलेक्सी मोस्काल्योव
2022 में ऐलेक्सी मोस्काल्योव की बेटी ने अपने स्कूल में एक युद्ध-विरोधी तस्वीर बनाई थी, जिसके बाद पुलिस ने मोस्काल्योव की जांच की. उन पर उनकी अपनी सोशल मीडिया पोस्टों में सेना को बदनाम करने के आरोप लगाए गए और मार्च 2023 में दो साल कारावास की सजा सुनाई गई. सजा सुनाए जाने से पहले वो नजरबंदी से भाग निकले लेकिन बेलारूस में पकड़े गए और प्रत्यर्पण कर रूस वापस लाए गए.
इवान साफ्रोनोव
इवान साफ्रोनोव रक्षा मामलों के पत्रकार थे जो बाद में रूस की अंतरिक्ष एजेंसी के प्रमुख के सलाहकार भी बने. लेकिन 2020 में उन्हें सरकार की खुफिया जानकारी का भेद खोलने के लिए गिरफ्तार किया गया और यूक्रेन युद्ध शुरू होने से पहले ही सितंबर 2022 में देशद्रोह के आरोपों में 22 साल कारावास की सजा सुनाई गई. (रॉयटर्स)