पंजाब के मालवा इलाके को "कैंसर बेल्ट" के रूप में भी जाना जाता है. राज्य के 16 मुख्यमंत्रियों में से 15 इसी इलाके से रहे हैं, लेकिन फिर भी यहां कैंसर घर घर में व्याप्त है. क्या इन चुनावों में कैंसर की समस्या की बात हो रही है? जानिए बठिंडा के चट्ठेवाला गांव से इस ग्राउंड रिपोर्ट में.