एक आम धारणा है कि लड़के गणित और कंप्यूटर प्रोग्रामिंग में लड़कियों से बेहतर होते हैं. अकसर इसी कारण लोग लड़कियों के लिए जब गिफ्ट भी खरीदते हैं तो कंप्यूटर, वीडियो गेम या रोबोट के बारे में नहीं सोचते. लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया की सबसे पहली कंप्यूटर प्रोग्रामर एक लड़की थी. ऐडा लवलेस ने आधुनिक कंप्यूटर इजात होने से सौ साल पहले ही कंप्यूटर प्रोग्राम लिख दिया था.
वो कौन थी में ईशा आपके लिए लाई है कहानियां उन महिलाओं की जिन्हें सपने देखने से डर नहीं लगता था. हर एपिसोड में एक भावुक करने वाला किस्सा है पहली बार कुछ करने की हिम्मत जुटाने वाली साहसी महिला का.