50 वर्ग फीट के फ्लैट का किराया 44 हजार रूपये
२६ अगस्त २०२२पेरिस का यह अपार्टमेंट मात्र 4.7 वर्ग मीटर जगह में है. राजधानी पेरिस में ऐसे कई एक बेडरूम वाले फ्लैट किराये पर उठे हैं और अकसर उनका किराया भी काफी ज्यादा होता है. लेकिन इस फ्लैट की बात अलग है. इस मामले में तो अपार्टमेंट इतना छोटा और उसका किराया इतना ज्यादा था कि प्रशासन को दखल देना पड़ा.
टाइनी फ्लैट
फ्रांस के एक अखबार "ले परीजियन" में छपी रिपोर्ट से पता चला है कि शहर प्रशासन इस मामले में कार्रवाई कर रहा है. यहां एक बेहद छोटे से फ्लैट के लिए वेटर का काम करने वाले किराएदार से मकानमालकिन 550 यूरो किराया लेती थी.
42 साल का यह किरायेदार जब रात को सोने के लिए बेड पर चढ़ता तो उसके गद्दे और छत के बीच केवल 50 सेंटीमीटर की जगह होती. ऊंचे बेड पर चढ़ने के लिए थोड़ी बहुत कलाबाजी करनी पड़ती है. बीते चार सालों से वहां रहने वाले किरायेदार बताते हैं, "मैं यहां केवल सोने के लिए आता हूं, वरना तो इतना खराब लगता है."
क्या कहता है कानून
इस बीच शहर प्रशासन ने इस कमरे के हालात देख कर इसे किसी के भी रहने के लिए अयोग्य करार दिया है. साथ ही दूसरा ठिकाना तलाशने में प्रशासन इस वेटर की मदद भी करेगा.
फ्रांस में रहने की जगहों के लिए कानूनन बहुत कुछ तय है. जैसे कि एक अपार्टमेंट में कम से कम एक मेन रूम होना चाहिए जो नौ वर्ग मीटर से बड़ा हो. छत की ऊंचाई कम के कम 2.20 मीटर और कमरे का आकार न्यूनतम 20 घन मीटर होना चाहिए. इस फ्लैट के बारे में मकानमालिक ने लीज के कागजों में इसका आकार 24 घन मीटर लिखवाया था. समाचारपत्र में लिखा है कि अपार्टमेंट का असल आकार इसका आधा था.
सर्वेंट क्वाटर से भी छोटा
वेटर का काम करने वाले किरायेदार का नाम है मसी और वह 2018 में अल्जीरिया से पेरिस आया था. किराये पर एक अपार्टमेंट लेने के लिए उसने पेरिस में एक एजेंसी को 300 यूरो दिए थे. इस कमरे के लिए भी उसे छह और लोगों के साथ लाइन में लग कर इंतजार करना पड़ा था.
मसी की मिसाल से इस बात की ओर ध्यान जाता है कि फ्रांसीसी राजधानी में रहने की जगह की कितनी दिक्कत है. पेरिस में "राइट टू हाउसिंग" (DAL) के प्रवक्ता जॉं-बापतिस्त आइरूड ने परीजियन अखबार से बातचीत में कहा कि मकानमालिक इस कमी का गलत फायदा उठाते हैं और ऐसे अजीबोगरीब फ्लैट निकालते हैं.
इस समय पेरिस में हाउसिंग सोसायटी के बनाए हुए करीब 58,000 पूर्व सर्वेंट्स क्वाटर हैं. इसमें भी कमरों का आकार आठ वर्ग मीटर तो होता है. इनमें से ज्यादातर किराये पर ही दिए गए हैं.
आरपी/ एनआर (डीपीए)