1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

पाकिस्तान ने ऑस्कर एंट्री वाली फिल्म जॉयलैंड को किया बैन

१५ नवम्बर २०२२

पाकिस्तान ने उस फिल्म को बैन कर दिया है जो देश की ओर से ऑस्कर के लिए आधिकारिक एंट्री के तौर पर भेजी गई थी. इस फिल्म का नाम जॉयलैंड है.

https://p.dw.com/p/4JWni
Pakistan Film Joyland
तस्वीर: caps/Khoosat Films/AP Photo/picture alliance

पाकिस्तान की ऑस्कर दावेदार और समीक्षकों द्वारा सराहना पाने वाली फिल्म जॉयलैंड धार्मिक समूहों की आलोचनाओं के घेरे में आ गई है. पाकिस्तानी अधिकारियों ने अब इस फिल्म को सिनेमाघरों में दिखाने पर रोक लगा दी है.

यह फिल्म एक ऐसे शख्स की कहानी पर आधारित है जिसे एक ट्रांसजेंडर महिला से प्यार हो जाता है. पहले पाकिस्तानी सेंसर बोर्ड ने इसकी रिलीज की इजाजत दी थी, लेकिन अब सिनेमाघरों में इसकी स्क्रीनिंग पर रोक लगा दी गई है.

फिल्म जॉयलैंड ने कान फिल्म समारोह में एलजीबीटीक्यू श्रेणी में 'क्वीर पाम' जीतने के अलावा कई अन्य अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार जीते हैं. टोरंटो फिल्म फेस्टिवल और अमेरिकन फिल्म इंस्टीट्यूट के फेस्टिवल में प्रीमियर के बाद फिल्म को जबरदस्त प्रतिक्रियाएं मिलीं.

कलंक को ठोकर मार पोल डांस अपना रही हैं सऊदी महिलाएं

पाकिस्तानी सेंसर बोर्ड द्वारा स्क्रीनिंग सर्टिफिकेट जारी किए जाने के बाद फिल्म जॉयलैंड इसी हफ्ते पाकिस्तान के सिनेमाघरों में रिलीज होनी थी. लेकिन बाद में धार्मिक कट्टरपंथियों ने इसे आपत्तिजनक बताते हुए फिल्म पर प्रतिबंध लगाने की मांग की और इस तरह की शिकायतें मिलने के बाद अधिकारियों ने इसकी स्क्रीनिंग की इजाजत वापस ले ली.

साल 2018 में पाकिस्तान की संसद ने ट्रांसजेंडरों को कानूनी मान्यता देने के लिए एक कानून पारित करके उनके अधिकारों की रक्षा करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया था. हालांकि कुछ रूढ़िवादी और कट्टरपंथी इन अधिकारों को वापस लेने के लिए अभियान चला रहे हैं.

कान फिल्म फेस्टिवल में प्रदर्शित की जा चुकी है फिल्म जॉयलैंड
कान फिल्म फेस्टिवल में प्रदर्शित की जा चुकी है फिल्म जॉयलैंडतस्वीर: Boyer David/ABACA/picture alliance

धार्मिक समूहो का दबाव

जॉयलैंड को पाकिस्तान सरकार ने आधिकारिक तौर पर ऑस्कर 2023 के लिए भेजा है. इस फिल्म का निर्देशन सईम सादिक ने किया है. फिल्म में दिखाया गया है कि एक मध्यमवर्गीय परिवार का एक विवाहित बेटा हैदर चोरी छिपे इरॉटिक थिएटर ग्रुप से जुड़ जाता है. जहां उसे एक ट्रांसजेंडर महिला से प्यार हो जाता है. जॉयलैंड देश में मौजूद लिंग आधारित धारणाओं को चुनौती देती है.

धार्मिक समूहों ने फिल्म पर समलैंगिकता को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है और दबाव के बाद पाकिस्तान के सेंसर बोर्ड ने एक बयान में कहा कि फिल्म में "बेहद आपत्तिजनक सामग्री" है.

60 साल में कितना बदल गया फिल्मी जासूस जेम्स बॉन्ड

फिल्म की रिलीज के खिलाफ प्रचार कर रहे एक धार्मिक राजनीतिक दल के सदस्य और सांसद मुश्ताक अहमद खान ने ट्विटर पर लिखा कि प्रतिबंध के बारे में सुनकर उन्हें राहत मिली. उन्होंने कहा,"यहां कुछ भी गैर-इस्लामिक नहीं हो सकता."

एए/सीके (एपी,डीपीए)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी