1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

विदेशी सहायता के कारण म्यांमार वापस नहीं जा रहे रोहिंग्या

खालिद मुहिउद्दीन
२६ अगस्त २०१९

स्थानीय और अंतरराष्ट्रीय एनजीओ बांग्लादेश में रोहिंग्या शरणार्थियों को राहत देने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं. डीडब्ल्यू के खालिद मुहिउद्दीन का कहना है कि यही मदद उन्हें वापस भेजने के प्रयासों में उल्टी पड़ रही है.

https://p.dw.com/p/3OULu
Bangladesch Flüchtlinge
तस्वीर: Getty Images/AFP/E. Jones

म्यांमार में सांप्रदायिक हिंसा के बाद एक लाख से अधिक रोहिंग्या लोग देश छोड़ कर भागने पर मजबूर हुए और उन्होंने बांग्लादेश के कॉक्स बाजार जिले में जा कर शरण ली. बौद्ध बहुल देश म्यांमार में यह समुदाय सालों से उत्पीड़न का सामना करता रहा है और वहां के अधिकारियों से इसे ना का बराबर ही मदद मिली है.

इसलिए यह तो साफ है कि म्यांमार रोहिंग्या मुसलमानों के लिए सुरक्षित जगह नहीं है. रोहिंग्या लोगों पर कार्रवाई के दो साल बाद बांग्लादेश सरकार उनमें से कुछ को म्यांमार वापस भेजने की कोशिश कर रही है. लेकिन जब तक म्यांमार रोहिंग्या शरणार्थियों के लिए सुरक्षा की गारंटी नहीं देता है, तब तक उन्हें अपने "वतन" वापस भेजना असंभव है. यही कारण है कि जब बांग्लादेश ने वापसी का अभियान शुरू किया तो कोई भी रोहिंग्या सामने नहीं आया.

यह स्थिति बांग्लादेशी अधिकारियों के लिए एक बड़ी चुनौती है. बांग्लादेश दक्षिण एशिया का ऐसा देश है जिसके पास सीमित संसाधन हैं और एक बड़ी आबादी है. बावजूद इसके इस देश ने दो साल पहले रोहिंग्या शरणार्थियों को शरण दे कर बड़प्पन दिखाया. लेकिन उसे यह उम्मीद थी कि एक दिन वे अपने देश लौट जाएंगे. हालांकि अब तक ऐसा नहीं हुआ है.

Khaled Muhiuddin
डीडब्ल्यू बांग्ला के प्रमुख खालिद.तस्वीर: DW/P. Böll

संयुक्त राष्ट्र ने इसे म्यांमार में रोहिंग्याओं का "जातीय सफाया" कह कर कड़ी निंदा तो की है लेकिन वह अब तक म्यांमार पर दबाव बनाने और शरणार्थियों की वापसी के लिए सही स्थिति पैदा करने में विफल रहा है. अब यह स्पष्ट हो चुका है कि म्यांमार के अधिकारियों का उन्हें वापस लेने का कोई इरादा नहीं है, भले ही उन्होंने कई बार वापसी की प्रक्रिया शुरू करने की बात जरूर की है.

रोहिंग्या शरणार्थी अपने घर वापस जाना चाहते हैं लेकिन वे यह भी सुनिश्चित करना चाहते हैं कि वहां उन्हें फिर से प्रताड़ित नहीं किया जाएगा. वे एक शिविर से दूसरे शिविर में भटकते नहीं रहना चाहते. फिलहाल उन्हें वापस भेजने की जो कोशिशें चल रही हैं वे उन्हें कॉक्स बाजार छोड़ कर बांग्लादेश के दूसरे हिस्सों में जाने या शायद भाग कर किसी दूसरे देश में जाने पर मजबूर कर सकती है.

दुनिया भर के मुस्लिम बहुल देशों ने रोहिंग्या लोगों के लिए समर्थन जरूर जताया है लेकिन उन्होंने वास्तव में उनकी मदद के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया है. आसपास के अन्य देश, जैसे कि भारत, उन्हें लेने में कोई रुचि नहीं रखते हैं. चीन भी कह चुका है कि वह इस मामले में नहीं पड़ना चाहता. इसलिए बांग्लादेशियों को लगता है कि इस स्थिति से निपटने के लिए उन्हें अकेला छोड़ दिया गया है.

दूसरी ओर, अंतरराष्ट्रीय गैर सरकारी संगठन रोहिंग्या शरणार्थियों को राहत देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं. वे उन्हें भोजन, चिकित्सा, और दूसरी मदद दे रहे हैं. बांग्लादेश में रह रहे रोहिंग्या शरणार्थियों को अभी भी कठिन स्थितियों का सामना करना पड़ रहा है लेकिन कम से कम उन्हें अपनी जान जाने का डर नहीं है.

Bangladesch Demonstration Rohingya im Flüchtlingslager Kutupalong
बांग्लादेश में 25 अगस्त को नरसंहार की बरसी मनाने जुटे रोहिंग्या.तस्वीर: Reuters/R. Rahman

हालांकि इस मदद का एक दूसरा पहलु भी है, यह मदद संकट को और लंबा खींचती जा रही है. यह जाहिर है कि अगर रोहिंग्या शरणार्थियों को म्यांमार की तुलना में बांग्लादेशी शिविरों में बेहतर जीवन मिल रहा है, तो वे म्यांमार वापस नहीं जाना चाहेंगे. इसीलिए म्यांमार में रोहिंग्या लोगों के लिए सुरक्षा सुनिश्चित करना उन्हें बांग्लादेशी शिविरों में मदद मुहैया कराने से ज्यादा जरूरी है.

वास्तविक रूप से, मैं बिलकुल उम्मीद नहीं करता कि निकट भविष्य में रोहिंग्या शरणार्थी म्यांमार लौटेंगे. बांग्लादेशी सरकार को शरणार्थी संकट से निपटने के लिए पंचवर्षीय योजना की जरूरत है. इसमें उन्हें आर्थिक गतिविधियों में शामिल करना और समाज में एकीकृत करना भी शामिल होना चाहिए. एक बड़ा खतरा यह है कि इन लोगों का इस्तेमाल चरमपंथी गुटों द्वारा किया जा सकता है और बांग्लादेशी सरकार को इस पर नजर रखने की जरूरत है.

______________

हमसे जुड़ें: WhatsApp | Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay |