इंटरनेट पर चाइल्ड पोर्न की बाढ़
इंटरनेट वॉच फाउंडेशन के मुताबिक बीते कुछ सालों में चाइल्ड पोर्न परोसने वाली वेबसाइटों की संख्या तेजी से बढ़ी है.
लाखों नये पोर्न यूआरएल
इंटरनेट वॉच फाउंडेशन का कहना है कि इंटरनेट पर ढाई लाख से ज्यादा चाइल्ड पोर्न वेबसाइट मौजूद हैं. 2019 में इनकी संख्या 1,32,676 थी जो इस साल बढ़कर 2,55,588 हो गयी है.
महामारी है कारण
फाउंडेशन की रिपोर्ट कहती है कि यूआरएल में हुई बढ़ोतरी की एक वजह महामारी और लॉकडाउन भी है जिसके कारण बच्चों समेत ज्यादा संख्या में लोग घरों में रह रहे थे और पहले से ज्यादा पोर्न देख रहे थे.
खुद बना रहे वीडियो
रिपोर्ट कहती है कि खुद के बनाये पोर्न वीडियो इस वक्त सबसे ज्यादा देखे जा रहे हैं. 2019 में 38,424 ऐसी वेबसाइटें थीं जिन पर खुद बनाये वीडियो शेयर किये गये. 2022 में इनकी संख्या 1,99,363 हो गयी.
क्या है खुद बनाये वीडियो
ये ऐसे वीडियो हैं जिन्हें माता-पिता की सहमति के बिना बनाया गया लेकिन इनके लिए बच्चे जिम्मेदार नहीं हैं बल्कि उन्हें लुभाया जाता है. इसलिए इन्हें सही परिप्रेक्ष्य में समझना जरूरी है.
11-13 साल की लड़कियां
इंटरनेट पर जो चाइल्ड पोर्न मौजूद है उसमें 11 से 13 साल की लड़कियों की संख्या बाकी समूहों के मुकाबले सबसे ज्यादा है.