कतर के स्टेडियमों में नहीं परोसी जाएगी बीयर
१८ नवम्बर २०२२रविवार को वर्ल्ड कप 2022 की औपचारिक शुरूआत से ठीक दो दिन पहले आई यह खबर कुछ लोगों को निराश कर सकती है. पहली बार रुढ़िवादी मुस्लिम देश में खेला जा रहा फुटबॉल वर्ल्ड कुछ मामलों में अनोखा होगा. कतर में सार्वजनिक रूप से शराब पीने पर सख्त पाबंदी है. दूसरे कई इस्लामी देशों की तरह ही यहां भी यहां शराब को लेकर कई तरह के सख्त कानून हैं.
स्टेडियम में नहीं बिकेगी बीयर
फीफा प्रवक्ता की तरफ से जारी बयान में कहा गया है, "फीफा और मेजबान देश के अधिकारियों से चर्चा के बाद फीफा फैन फेस्टिवल में अल्कोहल वाले पेय की बिक्री पर ध्यान देने का फैसला लिया गया है, लाइसेंस वाली जगहों और प्रशंसकों के पहुंचने की दूसरी जगहों को छोड़ कर कतर फीफा वर्ल्ड कप 2022 के स्टेडियम के दायरे में बीयर बेचने के केंद्र हटाये जाएंगे."
वर्ल्डकप फुटबॉल की बड़ी प्रायोजक कंपनी बुडवाइजर को सभी आठ स्टेडियमों के इलाके में जहां टिकट लेकर ही जाया जा सकता है, वहां अल्कोहल वाली बीयर बेचने के अधिकार दिये गये थे. इसके लिए हर मैच से ठीक तीन घंटे पहले और एक घंटे बाद का समय तय किया गया था. फीफा के बयान में कहा गया है, "टूर्नामेंट के आयोजकों ने एबी इनबेव की समझदारी और फीफा वर्ल्ड कप आयोजित करने में लगातार सहयोग की सराहना की है." एबी इनबेव बुडवाइजर बीयर बनाती है.
यह भी पढ़ेंः कतर के वर्ल्ड कप दूत ने कहा दिमाग की खराबी है समलैंगिकता
मध्यपूर्व और एशियाई देशों के दर्शक
फीफा ने अल्कोहल वाले बीयर की बिक्री रोकने का फैसला फीफा के अध्यक्ष जानी इनफान्टिनो, बुडवाइजर और कतर की सुप्रीम कमेटी फॉर डेलीवरी एंड लेगेसी के अधिकारियों के बीच लंबी चर्चा के बाद लिया है.
कतर वर्ल्ड कप के दौरान मैदान में आने वाले दर्शकों में सबसे बड़ी संख्या मध्यपूर्व और दक्षिण एशियाई देशों से आने वाले लोगों की होगी. माना जा रहा है कि इन लोगों के लिए सांस्कृतिक वजहों से शराब का नहीं होना मैच का लुत्फ उठाने में बड़ी दिक्कत नहीं बनेगा. स्टेडियम के रिहायशी इलाकों में अल्कोहल परोसी जा सकती है. बुडवाइजर ने कहा है कि वह अपनी बिना अल्कोहल वाली बीयर सभी स्टेडियमों में बेचेगी.
कतर को वर्ल्ड कप की मेजबानी मिलने की घोषणा के बाद से अल्कोहल को लेकर सवाल पूछे जा रहे हैं. कतर अपने पड़ोसी सऊदी अरब की तरह ड्राइ स्टेट तो नहीं है लेकिन सार्वजनिक जगहों पर शराब पीने की मनाही है. कतर आने वाले यात्री अपने साथ शराब लेकर नहीं आ सकते यहां तक कि ड्यूटी फ्री शॉप से खरीदी गई शराब भी नहीं. यहां अल्कोहल कुछ होटलों और बार में परोसी जाती है. आधी लीटर बीयर की कीमत यहां करीब 15 डॉलर है.
बुडवाइजर अपनी अल्कोहल वाली बीयर मध्य दोहा में बने फीफा फैन फेस्ट में बेच सकती है. यहां हाफ पिंट बीयर की कीमत करीब 14 डॉलर रखी गई है. इसके अलावा फुटबॉल प्रेमियों के लिए बनाए कुछ और ठिकानों पर भी अल्कोहल वाली बीयर बेची जायेगी.
एनआर/ओएसजे (रॉयटर्स)