1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
पैनोरमासंयुक्त राज्य अमेरिका

न्यूयॉर्क ने छेड़ी चूहों के खिलाफ "जंग", पहली जनरल नियुक्त

१३ अप्रैल २०२३

न्यूयॉर्क शहर में चूहों के खिलाफ कभी न खत्म होने वाले युद्ध में एक नयी कमांडिंग जनरल आ गई है. शहर के मेयर ने बताया है कि शहर की इस समस्या को सुलझाने के लिए शिक्षा विभाग की एक कर्मचारी काम करेगी.

https://p.dw.com/p/4Pzmf
चूहों के खिलाफ नया अभियान
चूहों के खिलाफ नया अभियानतस्वीर: Carlo Allegri/REUTERS

अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में चूहों की समस्या बहुत बड़ी है. अब वहां चूहों का पहला 'जार' भी नियुक्त किया जा चुका है. कैथलीन कोराडी नाम की इस अधिकारी को न्यूयॉर्क शहर में चूहों को निशाना बनाने का काम सौंपा गया है.

इस अधिकारी को "रैट जार" का नाम दिया गया है. "जार" अतीत के रूसी सम्राटों की उपाधि थी, लेकिन अधिकारियों द्वारा इस नयी महिला अधिकारी को "जार" कहा जा रहा है क्योंकि उन्हें सौंपा गया काम वास्तव में बहुत कठिन है.

कोराडी एक पूर्व शिक्षक हैं और उनके लिए चूहों के खिलाफ काम कोई नयी बात नहीं है. उन्होंने इससे पहले शहर के पब्लिक स्कूलों में चूहों से छुटकारा पाने की कोशिशों पर काम किया है.

पहली बार दिखा, चूहे भी संगीत पर थिरकते हैं

न्यूयॉर्क का "दुश्मन" नंबर एक

आमतौर पर 'बिग एपल' के नाम से मशहूर अमेरिका के इस सबसे बड़े महानगरीय शहर के बारे में कहा जाता है कि यहां कुल इंसानों की आबादी लगभग उतनी ही है, जितनी इस शहर में चूहों की है. हालांकि उस आंकड़े को स्थानीय सांख्यिकीविदों ने एक मिथक के रूप में खारिज कर दिया है.

न्यूयॉर्क में चूहे सालों से सार्वजनिक जीवन के लिए एक सामाजिक 'कलंक' बने हुए हैं और शहर प्रशासन के लिए एक प्रमुख सिरदर्द हैं, और इस 'संकट' से छुटकारा पाने के नगरपालिका के प्रयास आज तक सफल नहीं हो सके हैं.

शहर के मेयर एरिक एडम्स को चूहे जरा भी पसंद नहीं है और उन्होंने ही इस पद के लिए विज्ञापन निकाला था. इस जनरल की नियुक्ति से करीब चार महीने पहले पद के लिए विज्ञापन निकला था. शहर के मेयर एडम्स ने विज्ञापन में लिखा था कि उन्हें एक ऐसा व्यक्ति चाहिए जो "कड़क और खून का प्यासा" किस्म का हो.

शहर के लिए सिरदर्द बनते चूहे

शहर में चूहों की संख्या इतनी है कि यह अक्सर फुटपाथों पर और शहर के अंडरग्राउंड रेलवे स्टेशनों के प्लेटफार्मों और पटरियों को पार करते हुए कचरे के डिब्बों से खाना खोजते हुए देखे जाते हैं.

इस शहर में कई चूहों की मौजूदगी का इतिहास इतना पुराना है कि 1842 में जब अंग्रेजी उपन्यासकार चार्ल्स डिकंस न्यूयॉर्क आए थे तो उन्होंने भी इसके बारे में शिकायत की थी.

चूहे की समस्या से निपटने के लिए न्यूयॉर्क की पहली जनरल कोराडी ने एक बयान में कहा, "न्यूयॉर्क पिज्जा रैट के लिए मशहूर हो सकता है, लेकिन चूहों और उन्हें फलने-फूलने में मदद करने वाली स्थितियों को अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा."

न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक पूर्व शिक्षक और वेस्ट मैनेजमेंट विशेषज्ञ को हर साल 1,55,000 डॉलर का भुगतान किया जाएगा.

2014 में हुए एक शोध के मुताबिक शहर में चूहों की संख्या करीब 20 लाख हो सकती है, यानी हर चार नागरिक में एक चूहा.

एए/सीके (एएफपी, रॉयटर्स)