अमेरिका में 6 साल के बच्चे की हत्या की बाइडेन ने निंदा की
१६ अक्टूबर २०२३अमेरिका के इलिनॉय में शनिवार को एक बच्चे के मकान मालिक ने ही उस पर चाकू से 26 वार किए. इस बच्चे की अस्पताल में मौत हो गई. उसकी मां भी घायल है लेकिन उनकी जान बच जाने की उम्मीद है. इलिनॉय में विल काउंट के शेरिफ के दफ्तर ने यह जानकारी दी.
शेरिफ के दफ्तर से जारी बयान में कहा गया है, "डिटेक्टिव इस बात की पुष्टि कर चुके हैं कि इस जघन्य हमले के दोनों पीड़ितों को संदिग्ध ने मुस्लिम होने और हमास-इस्राएल की चल रही लड़ाई की वजह से निशाना बनाया." यह घटना शिकागो के पश्चिम में करीब 64 किलोमीटर की दूरी पर हुई है.
टीचर की हत्या के बाद फ्रांस में सेना की तैनाती
बाइडेन ने कड़ी निंदा की
रविवार शाम अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन की तरफ से एक बयान में पुष्टि की गई कि वह बच्चा, घायल महिला का बेटा था. साथ ही कहा कि उनका "फलीस्तीनी मुस्लिम परिवार उसी काम के लिए अमेरिका आया था, जिसके लिए हम सब आते हैं, शरण की एक जगह ढूंढ़ने, सीखने और शांति से प्रार्थना करने." बाइडेन ने बयान में कहा है, "नफरत की इस जघन्य कार्रवाई की अमेरिका में कोई जगह नहीं है और यह हमारे बुनियादी मूल्यों के खिलाफ है." बाइडेन ने अमेरिकावासियों को साथ आ कर इस्लामोफोबिया और सभी तरह के पक्षपात और नफरत को खारिज करने की अपील की है.
अधिकारियों ने बताया की हमले के दौरान पीड़ित महिला किसी तरह आपातकालीन सेवा 911 को कॉल करने में सफल रही. शेरिफ के दफ्तर ने हमलावर की पहचान 71 साल के जोसेफ चुबा के रूप में की है. अधिकारियों को दोनों पीड़ित घर के अंदर एक बेडरूम में मिले और उनके शरीर पर चाकू के कई वार किए गए थे.
हमास की अपील से जर्मनी में भी खतरा, यहूदियों की सुरक्षा बढ़ी
मुसलमानों से नफरत
ऑटोप्सी के दौरान सात इंच के ब्लेड वाला एक मिलिट्री स्टाइल चाकू पीड़ित बच्चे के पेट से निकाला गया. जब पुलिस वहां पहुंची उसने घर में जाने के रास्ते पर चूबा को बैठे हुए देखा. उसके माथे पर चोट थी. पुलिस पहले उसे अस्पताल लेकर गई बाद में उस पर हत्या, हत्या की कोशिश और हेट क्राइम के आरोप लगाए गए.
काउंसिल ऑन अमेरिकन-इस्लामिक रिलेशंस के शिकागो दफ्तर के प्रमुख अहमद रेहाब ने महिला द्वारा उसके पति को भेजे एसएमएस का हवाला देते हुए पत्रकारों को बताया, "उसने दरवाजा खटखटाया और उसका गला दबाने की कोशिश की, उसने कहा, 'तुम मुसलमानों को मर जाना चाहिए."
इस्राएल और हमास की लड़ाई छिड़ने के बाद से दुनिया के कई और देशों में हिंसा की आशंका बढ़ गई है. फ्रास में एक टीचर की हत्या हुई है तो जर्मनी में यहूदी की सुरक्षा चौकसी बढ़ाई गई है.
एनआर/एमजे (एएफपी)