1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
कानून और न्यायसंयुक्त राज्य अमेरिका

अमेरिका में 6 साल के बच्चे की हत्या की बाइडेन ने निंदा की

१६ अक्टूबर २०२३

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने 6 साल के मुसलमान बच्चे की हत्या की कड़ी निंदा की है. अधिकारियों ने हत्या करने वाले को नफरती अपराध का दोषी माना है और इसे इस्राएल और हमास की लड़ाई से जोड़ा है.

https://p.dw.com/p/4Xau9
अमेरिका में नफरती अपराध के चक्कर में एक बच्चे की हत्या
प्रतीकात्मक तस्वीर तस्वीर: Steven Senne/AP/picture alliance

अमेरिका के इलिनॉय में शनिवार को एक बच्चे के मकान मालिक ने ही उस पर चाकू से 26 वार किए. इस बच्चे की अस्पताल में मौत हो गई. उसकी मां भी घायल है लेकिन उनकी जान बच जाने की उम्मीद है. इलिनॉय में विल काउंट के शेरिफ के दफ्तर ने यह जानकारी दी.

शेरिफ के दफ्तर से जारी बयान में कहा गया है, "डिटेक्टिव इस बात की पुष्टि कर चुके हैं कि इस जघन्य हमले के दोनों पीड़ितों को संदिग्ध ने मुस्लिम होने और हमास-इस्राएल की चल रही लड़ाई की वजह से निशाना बनाया." यह घटना शिकागो के पश्चिम में करीब 64 किलोमीटर की दूरी पर हुई है.

टीचर की हत्या के बाद फ्रांस में सेना की तैनाती

बाइडेन ने कड़ी निंदा की

रविवार शाम अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन की तरफ से एक बयान में पुष्टि की गई कि वह बच्चा, घायल महिला का बेटा था. साथ ही कहा कि उनका "फलीस्तीनी मुस्लिम परिवार उसी काम के लिए अमेरिका आया था, जिसके लिए हम सब आते हैं, शरण की एक जगह ढूंढ़ने, सीखने और शांति से प्रार्थना करने." बाइडेन ने बयान में कहा है, "नफरत की इस जघन्य कार्रवाई की अमेरिका में कोई जगह नहीं है और यह हमारे बुनियादी मूल्यों के खिलाफ है." बाइडेन ने अमेरिकावासियों को साथ आ कर इस्लामोफोबिया और सभी तरह के पक्षपात और नफरत को खारिज करने की अपील की है.

अमेरिकी राष्ट्रपति ने इस घटना की कड़ी निंदा की है और कहा है कि ऐसी कार्रवाई की अमेरिका में कोई जगह नहीं.
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेनतस्वीर: Brendan Smialowski/AFP/Getty Images

अधिकारियों ने बताया की हमले के दौरान पीड़ित महिला किसी तरह आपातकालीन सेवा 911 को कॉल करने में सफल रही. शेरिफ के दफ्तर ने हमलावर की पहचान 71 साल के जोसेफ चुबा के रूप में की है. अधिकारियों को दोनों पीड़ित घर के अंदर एक बेडरूम में मिले और उनके शरीर पर चाकू के कई वार किए गए थे.

हमास की अपील से जर्मनी में भी खतरा, यहूदियों की सुरक्षा बढ़ी

मुसलमानों से नफरत

ऑटोप्सी के दौरान सात इंच के ब्लेड वाला एक मिलिट्री स्टाइल चाकू पीड़ित बच्चे के पेट से निकाला गया. जब पुलिस वहां पहुंची उसने घर में जाने के रास्ते पर चूबा को बैठे हुए देखा. उसके माथे पर चोट थी. पुलिस पहले उसे अस्पताल लेकर गई बाद में उस पर हत्या, हत्या की कोशिश और हेट क्राइम के आरोप लगाए गए.

काउंसिल ऑन अमेरिकन-इस्लामिक रिलेशंस के शिकागो दफ्तर के प्रमुख अहमद रेहाब ने महिला द्वारा उसके पति को भेजे एसएमएस का हवाला देते हुए पत्रकारों को बताया, "उसने दरवाजा खटखटाया और उसका गला दबाने की कोशिश की, उसने कहा, 'तुम मुसलमानों को मर जाना चाहिए."

इस्राएल और हमास की लड़ाई छिड़ने के बाद से दुनिया के कई और देशों में हिंसा की आशंका बढ़ गई है. फ्रास में एक टीचर की हत्या हुई है तो जर्मनी में यहूदी की सुरक्षा चौकसी बढ़ाई गई है. 

एनआर/एमजे (एएफपी)