सबसे दानी देश
चैरिटीज एड फाउंडेशन ने गैलप सर्वे के आधार पर एक लिस्ट जारी कर बताया कि किन देशों के लोगों ने सबसे ज्यादा दान दिया. जानिए कौन हैं सबसे दानी देश.
म्यांमार में सबसे ज्यादा दानी
सर्वेक्षण संस्था गैलप ने 142 देशों का अध्ययन किया और यह जानने की कोशिश की कि कहां लोग कितनी स्वयंसेवा कर रहे हैं और कितना दान दे रहे हैं. इस लिस्ट में म्यांमार सबसे ऊपर है, जहां 83 फीसदी लोगों ने कहा कि उन्होंने अक्तूबर में कम से कम एक बार दान दिया.
इंडोनेशिया दूसरे नंबर पर
सिर्फ एक फीसदी नीचे यानी 82 फीसदी लोगों द्वारा दान दिए जाने के चलते इंडोनेशिया इस सूची में दूसरे नंबर पर है.
युनाइटेड किंग्डम
धनी देशों में यूके ही है जो टॉप 8 में शामिल हो पाया है. तीसरे नंबर पर मौजूद यूके में 71 फीसदी लोगों ने कहा कि उन्होंने कम से कम एक बार दान दिया.
यूक्रेन
युद्धग्रस्त यूक्रेन के लोगों ने भी काफी दान दिया है. 70 फीसदी लोगों ने कहा कि उन्होंने कम से कम एक बार दान दिया है.
माल्टा और स्वीडन
भूमध्यसागरीय देश माल्टा और स्वीडन में 65-65 फीसदी लोगों ने कहा कि उन्होंने एक महीने में कम से कम एक बार किसी ना किसी रूप में लोगों की मदद की.
नीदरलैंड्स और डेनमार्क
उत्तरी यूरोप के ये दोनों देश भी टॉप 8 में शामिल हैं, जहां 64-64 फीसदी लोगों ने दान देने की बात कही.
जहां कम हुआ दान
जो देश सूची में निचले पायदान पर हैं, वे ज्यादातर युद्ध और अन्य आपदाओं से पीड़ित देश हैं. जैसे कि यमन में सिर्फ 4 फीसदी लोगों ने दान दिया.