घाना: किसान स्टार्टअप की मदद से बचा रहे मवेशियों की जान
समाजघाना
९ अगस्त २०२२
उत्तरी घाना में हर साल किसानों के लगभग 25 फीसदी जानवर बीमारियों के चलते गुजर जाते हैं. भोजन और पानी की कमी भी यहां एक बड़ी समस्या है. एक स्टार्टअप ने इस तरह के नुकसान से किसानों को बचाने के लिए पशुओं के टीकाकरण की एक ऐप डेवलेप की है.