1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
तकनीकविश्व

माइक्रोसॉफ्ट के डिजिटल असिस्टेंट कोर्टाना की हुई विदाई

हंसा वर्मा
१४ अगस्त २०२३

विंडोज 11 से कोर्टाना बंद कर दिया गया है. कंपनी ने यह कहा है कि कोर्टाना का सपोर्ट माइक्रोसॉफ्ट टीम्स मोबाइल सहित कई और मंचों से इस साल के अंत तक हटा दिया जाएगा.

https://p.dw.com/p/4V85N
 माइक्रोसॉफ्ट के हिसाब से उनका डिजिटल असिस्टेंट आउटलुक मोबाइल के लिए बंद नहीं किया गया है.
माइक्रोसॉफ्ट के हिसाब से उनका डिजिटल असिस्टेंट आउटलुक मोबाइल के लिए बंद नहीं किया गया है.तस्वीर: Rick Rycroft/AP/picture alliance

एक नए सपोर्ट आर्टिकल में माइक्रोसॉफ्ट ने यह जानकारी दी कि 2023 के अंत तक कोर्टाना टीम्स मोबाइल, माइक्रोसॉफ्ट टीम्स डिस्प्ले, और माइक्रोसॉफ्ट टीम्स रूम्स में चलना बंद हो जाएगा. कोर्टाना ऐप तीन साल पहले ही आईओएस और एंड्राइड मोबाइलों के लिए बंद हो गया था. हालांकि माइक्रोसॉफ्ट के हिसाब से उनका डिजिटल असिस्टेंट आउटलुक मोबाइल के लिए बंद नहीं किया गया है. माइक्रोसॉफ्ट ने अपने सपोर्ट आर्टिकल में कहा, "हम विंडोज और माइक्रोसॉफ्ट 365 में कुछ बदलाव कर रहे हैं जो कोर्टाना उपयोगकर्ताओं को प्रभावित करेंगे. विंडोज में एक स्वतंत्र ऐप के रूप में कोर्टाना को हटा दिया गया है."

कोर्टाना का सफर

अगर कोर्टाना की बात करें तो यह डिजिटल असिस्टेंट सबसे पहले 2014 में विंडोज फोन के लिए बनाया गया था. हालांकि 2015 में ही इसको विंडोज 10 में भी जोड़ दिया गया था. 2015 के दिसंबर में इसे आईओएस और एंड्राइड के लिए लांच किया गया. कोर्टाना माइक्रोसॉफ्ट की वर्चुअल डिजिटल असिस्टेंट है जो कई कामों में मदद कर सकती है. जैसे लोगों को उनकी चीजें याद दिलाना, उनके लिए उनकी टू डू लिस्ट तैयार करना, इत्यादि. लेकिन समय के साथ माइक्रोसॉफ्ट की इस असिस्टेंट का गूगल असिस्टेंट और अमेजॉन अलेक्सा जैसे अन्य प्रतियोगियों के सामने मजबूती से खड़ा रह पाना मुश्किल होता गया. यही कारण था कि कंपनी को कोर्टाना को मार्च 2021 के अंत में एंड्राइड और आईओएस मोबाइल फोनों में भी बंद करना पड़ा.

नए फीचर

कोर्टाना का विंडोज पर बंद होने के बारे में तो माइक्रोसॉफ्ट ने बताया ही. साथ ही कंपनी ने कैलेंडर, ईमेल, और अन्य कामों में मदद के लिए नए फीचरों की भी घोषणा की. इनमें से कई आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस (एआई) का इस्तेमाल करते हैं. इनमें से एक है विंडोज 11 के लिए वॉयस एक्सेस जिसकी मदद से लोग अपने पीसी को बोलकर आज्ञा देकर उसको नियंत्रित कर सकते हैं. एआई वाला बिंग सर्च इंजन से कई जटिल सवालों के जवाब पाए जा सकते हैं. और नए फीचर्स में माइक्रोसॉफ्ट 365 कोपायलट और विंडोज कोपायलट भी शामिल हैं.