त्योहारों में मास्क का कितना रख रहे ख्याल?
भारत में कोविड के मामले जिस तरह से घट रहे हैं उसी तरह से लोग त्योहार के मौसम में मास्क और सामाजिक दूरी को लेकर कम गंभीर नजर आ रहे हैं. यह खुलासा एक सर्वे में हुआ है.
मास्क को लेकर कितने अलर्ट
लोकल सर्किल्स द्वारा सितंबर में किए गए सर्वेक्षण में केवल 13 प्रतिशत लोगों ने कहा कि उनके क्षेत्र या जिले में मास्क का अनुपालन प्रभावी है. जबकि केवल 6 प्रतिशत लोगों ने महसूस किया कि उनके क्षेत्र या शहर में सामाजिक दूरी का अच्छा अनुपालन है.
यात्रा के समय मास्क की क्या स्थिति
सर्वे में शामिल 65 हजार लोगों से पूछा गया कि यात्रा के समय मास्क की क्या स्थिति दिखती है. 30 फीसदी लोगों ने कहा कि यात्रा के दौरान लोग मास्क लगाने के नियम का पालन करते हैं.
सामाजिक दूरी का क्या हाल
कोविड प्रोटोकॉल के तहत सामाजिक दूरी सबसे महत्वपूर्ण है. सर्वे में शामिल 55 फीसदी लोगों ने बताया कि पिछले 30 दिनों में सबसे कम सोशल डिस्टेंसिंग बाजारों में दिखी. 12 प्रतिशत ने बताया कि गलियों और सड़कों पर सामाजिक दूरी कम दिखी.
सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कैसे हो रहा
देश के 366 जिलों के लोगों से प्रतिक्रियाएं ली गई और उनसे पूछा गया कि आपके शहर, जिले या क्षेत्र में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कैसे हो रहा है. 63 प्रतिशत ने कहा कि इसको हल्के तरीके से लिया जा रहा है. केवल 6 प्रतिशत ने कहा अच्छे तरीके से.
टीकाकरण केंद्रों में मास्क नियमों का पालन
सर्वे में शामिल 61 फीसदी लोगों ने माना कि टीकाकरण केंद्रों पर मास्क नियमों का अनुपालन किया जा रहा था, जबकि 39 फीसदी लोगों ने माना कि उनके केंद्रों पर मास्क और सामाजिक दूरी का पालन नहीं किया जा रहा था.
मामले घटे, आवाजाही बढ़ी
69 फीसदी लोगों ने बताया कि वे पिछले एक महीने के दौरान ऐसी जगह जरूर गए हैं जहां एक बंद बिल्डिंग में उन्हें काम करना पड़ा है. इन जगहों में अस्पताल, मॉल, शॉपिंग सेंटर या धार्मिक भवन शामिल रहे हैं.