भारत में डिजिटल न्यूज की खपत किस तरह हो रही है
गूगल न्यूज इनिशिएटिव ने कांतार द्वारा किए गए एक शोध के निष्कर्षों का खुलासा किया है. इसमें उन तरीकों को सूचीबद्ध किया है जिनमें भारत में लोग ऑनलाइन समाचार सामग्री का उपभोग कर रहे हैं.
ऑनलाइन न्यूज में देसी भाषाओं का ज्यादा इस्तेमाल
भारतीय पाठक अपनी भाषा में खबरें पढ़ना या देखना पसंद करते हैं. कांतार और गूगल की रिपोर्ट के मुताबिक 10 में से 7 ऑनलाइन खबरें पढ़ने और देखने वालों का कहना है कि वे अपने क्षेत्र से जुड़ी खबरें जानने में ज्यादा रूचि रखते हैं.
क्षेत्रीय भाषाओं का जोर
इस रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय भाषाओं के इंटरनेट यूजर की संख्या 72 करोड़ से भी ज्यादा है और करीब 37 करोड़ लोग भारतीय भाषाओं में खबरें पढ़ते और देखते हैं. इनमें 15 करोड़ लोग सक्रिय यूजर हैं.
शहरों के मुकाबले गांवों में रूचि ज्यादा
रिपोर्ट में पाया गया कि शहरी केंद्रों में 37 प्रतिशत इंटरनेट यूजर की तुलना में ग्रामीण भारत में समाचार उपभोग में रुचि अधिक (63 प्रतिशत या 23.8 करोड़) है.
खबरों तक कैसे पहुंचते हैं भारतीय
इंडिया लैंग्वेजेस: अंडरस्टैंडिंग इंडियाज डिजीटल न्यूज कंज्यूमर रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय भाषाओं में 52 प्रतिशत या 37.9 करोड़ इंटरनेट यूजर अलग-अलग न्यूज ऐप/वेबसाइटों, सोशल मीडिया पोस्ट, मैसेज फॉरवर्ड, यूट्यूब आदि के जरिए ऑनलाइन समाचार तक पहुंचते हैं.
न्यूज के लिए वीडियो पहली पसंद
ऑनलाइन न्यूज यूजर के लिए खबरें जानने का पसंदीदा फॉर्मेट वीडियो है. उसके बाद टेक्स्ट और ऑडियो की बारी आती है.
यूट्यूब है लोकप्रिय
वीडियो स्ट्रीमिंग साइट यूट्यूब 93 प्रतिशत रुचि के साथ ऑनलाइन न्यूज तक पहुंचने के लिए सूची में सबसे ऊपर है. इसके बाद सोशल मीडिया 88 प्रतिशत, चैट ऐप्स 82 प्रतिशत, सर्च इंजन 61 प्रतिशत जबकि न्यूज पब्लिशर्स की वेबसाइट या ऐप में 45 प्रतिशत ही रूचि रखते हैं.
ऑनलाइन न्यूज में क्या पढ़ना पसंद करते हैं
ऑनलाइन न्यूज में मनोरंजन, अपराध, हेडलाइंस सबसे पसंदीदा टॉपिक रहते हैं. सेहत, तकनीक और फैशन से जुड़ी खबरें भी लोग पढ़ना पसंद करते हैं.
न्यूज तक पहुंचने के लिए कितने प्लेटफॉर्म
रिपोर्ट के आंकड़ों से पता चलता है कि भारतीय भाषाओं के न्यूज उपभोक्ता ऑनलाइन खबरें पाने के लिए औसतन 5.05 डिजीटल प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करते हैं.
न्यूज के लिए भुगतान को तैयार
रिपोर्ट में बताया गया है कि सात में से एक (15 प्रतिशत) उपभोक्ता ऑनलाइन समाचारों के लिए भुगतान करने को तैयार है.
कैसे तैयार हुई रिपोर्ट
कांतार ने कहा कि उसने भारतीय भाषा के डिजीटल न्यूज उपभोक्ताओं की समाचार खपत की आदतों को समझने के लिए 16 शहरों में 4,600 से अधिक व्यक्तिगत इंटरव्यू और 64 गुणात्मक चर्चाओं का आयोजन किया. कांतार ने 14 राज्यों के 15 वर्ष और उससे अधिक आयु के लोगों से बात कर रिपोर्ट तैयार की.