1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

यूक्रेन का आरोप रूस ने आईसीबीएम से हमला किया

२१ नवम्बर २०२४

यूक्रेन का आरोप है कि रूस ने उस पर अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल दागी है. यह पहली बार है जब यूक्रेन युद्ध में अंतरमहाद्वीपीय मिसाइल यानी आईसीबीएम के प्रयोग की बात सामने आई है.

https://p.dw.com/p/4nFgS
मिसाइल हमले के बाद दनीप्रो के पुनर्वास केंद्र में लगी आग
यूक्रेन ने रूसी हमले में आईसीबीएम के इस्तेमाल का आरोप लगाया हैतस्वीर: Press Service of the State Emergency Service of Ukraine in Dnipr/picture alliance

यूक्रेन के मुताबिक रूस ने गुरुवार को पहली बार युक्रेन युद्ध में अंतरमहाद्वीपीय मिसाइल का इस्तेमाल किया है, लेकिन यह मिसाइल परमाणु हथियारों से लैस नहीं थी. यूक्रेन का कहना है कि मिसाइल ने केंद्रीय शहर दनीप्रो को निशाना बनाया. इस बीच रूसी राष्ट्रपति के दफ्तर क्रेमलिन का कहना है कि वह परमाणु युद्ध को टालने के लिए हर संभव कोशिश कर रही है. रूस ने इस बात की पुष्टि नहीं की है कि आईसीबीएम को तैनात किया गया था या नहीं.

अंतरमहाद्वीपीय मिसाइल से हमले का आरोप!

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा है कि मिसाइल की गति और ऊंचाई देख कर यह लग रहा है कि वह आईसीबीएम थी. उनका कहना है कि विशेषज्ञों की टीम इस बात का पता लगाने में जुटी है कि यह मिसाइल आईसीबीएम थी या नहीं.

रूसी हमले के बाद लगी आग बुझाते दमकलकर्मी
रूसी मिसाइलों के हमले में दनीप्रो के कई घरों को नुकसान पहुंचा हैतस्वीर: Press Service of the State Emergency Service of Ukraine in Dnipr/picture alliance

रूसी मिसाइलों के हमले ने औद्योगिक शहर को काफी नुकसान पहुंचाया है, इनमें दो लोगों के घायल होने की भी बात सामने आ रही है. अमेरिका से मिली मिसाइलों को रूस के खिलाफ इस्तेमाल की मंजूरी मिलने और फिर पहले इस्तेमाल के बाद रूस ने हमले शुरू किए हैं.

यूक्रेन की वायुसेना ने एक बयान जारी कर कहा है कि गुरुवार की सुबह कई तरह की मिसाइलों से दनीप्रो पर हमला किया गया. इसमें शहर के अहम ढांचे को निशाना बनाया गया. बयान में कहा गया है, "खासतौर से एक अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल रूसी फेडरेशन के अस्त्राखान इलाके से दागी गई." यूक्रेनी वायु सेना का कहना है कि एयर डिफेंस यूनिटों ने छह मिसाइलें मार गिराई हैं. हालांकि इन मिसाइलों में आईसीबीएम मिसाइल थी या नहीं, यह स्पष्ट नहीं किया गया.

यूक्रेनी वायु सेना से जुड़े एक सूत्र ने समाचार एजेंसी एएफपी से इस बात की पुष्टि की है कि 2022 में हमला करने के बाद पहली बार आईसीबीएम का इस्तेमाल किया गया है. सूत्र ने यह भी कहा, "जाहिर है" कि पारंपरिक और परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम इस मिसाइल पर परमाणु हथियार नहीं थे. 

2022 में रूसी रक्षा मंत्रालय ने आईसीबीएम के परीक्षण की तस्वीरें जारी की थी
रूस ने यूक्रेन में आईसीबीएम के इस्तेमाल पर कुछ नहीं कहा हैतस्वीर: Russian Defence Ministry/picture alliance

"परमाणु युद्ध से बचने की कोशिश"

रूसी राष्ट्रपति कार्यालय के प्रवक्ता दमित्री पेस्कोव से जब पूछा गया कि क्या रूस ने हजारों किलोमीटर दूर तक मार करने वाली मिसाइलों का इस्तेमाल किया है तो उन्होंने कहा, "इस मुद्दे पर कुछ नहीं कहना है." हालांकि क्रेमलिन ने यह दावा जरूर किया कि वह परमाणु युद्ध से बचने के लिए "पूरी कोशिश" कर रहा है.

रूस ने हाल ही में परमाणु हथियार के इस्तेमाल से जुड़े नियमों को आसान बनाया है. नए नियम रूस को गैरपरमाणु हथियार वाले देशों के खिलाफ भी परमाणु हथियार के इस्तेमाल की अनुमति देते हैं. रूस का कहना है कि इसे पश्चिमी देशों को चेतावनी के रूप में देखा जाना चाहिए. पेस्कोव ने गुरुवार को कहा, "इस संदर्भ में अपनी नीतियों में हमने जोर दिया है कि रूस एक जिम्मेदार रुख अपना रहा है ताकि इस तरह के संघर्ष को नहीं होने देने के लिए अत्यधिक प्रयास कर सके."

दनीप्रो सिटी जिस इलाके में है, उसके प्रमुख ने बताया कि आसमान से रूस की बमबारी ने एक पुनर्वास केंद्र, कई घरों और एक औद्योगिक ईकाई को नुकसान पहुंचाया है. हमले में दो लोग घायल हुए हैं जिनमें 57 साल के एक पुरुष की मौके पर ही मरहम पट्टी की गई जबकि 42 साल की एक महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया.

रूस के ताजा हमले के बाद आग बुझाने में जुटे यूक्रेन के दमकलकर्मी
दनीप्रो पर रूस ने मिसाइलों से हमला किया है तस्वीर: Press Service of the State Emergency Service of Ukraine in Dnipr/picture alliance

रूस और यूक्रेन ने पिछले कुछ समय से लंबी दूरी की घातक मिसाइलों का इस्तेमाल शुरू कर दिया है. यूक्रेन ने अमेरिका की मंजूरी मिलने के बाद एटीएसीएम का इस्तेमाल रूस के सैन्य ठिकानों पर किया था. इसके बाद ब्रिटेन से मिली स्टॉर्म शैडो मिसाइलें भी दागी गई हैं. ब्रिटेन ने भी इनके इस्तेमाल की मंजूरी दे दी थी. रूसी रक्षा मंत्रालय का कहना है कि एयर डिफेंस सिस्टम ने दो स्टॉर्म शैडो मिसाइलें मार गिराई हैं.

एनआर/आरपी (एएफपी)