1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
अपराध

पेरिस पुलिस मुख्यालय में चाकू से हमला, पांच की मौत

३ अक्टूबर २०१९

पेरिस में खुफिया विभाग में काम कर रहे एक आदमी ने पुलिस मुख्यालय में चाकू से हमलाकर चार पुलिसकर्मियों की हत्या कर दी. हमलावर को मार गिराया गया है.

https://p.dw.com/p/3Qh2G
Paris Frankreich Polizei Hauptquartier
तस्वीर: Reuters/P. Wojazer

3 अक्टूबर को पेरिस के पुलिस मुख्यालय में चाकू से हमला हुआ है. पुलिस यूनियन के मुताबिक इस हमले में कम से कम चार पुलिसकर्मियों की मौत हो गई है. एक पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल है. पुलिस के मुताबिक हत्यारे को एक अन्य पुलिसकर्मी द्वारा मार गिराया गया. हमलावर पुलिस खूफिया विभाग में आईटी प्रशासनिक अधिकारी था. पुलिस यूनियन के मुताबिक हत्यारे की आपराधिक पृष्टभूमि नहीं है और ना ही पुलिस या सुरक्षाबलों के साथ उसके किसी टकराव का रिकॉर्ड है. ये घटना मध्य पेरिस के सेन नदी के मुख्य द्वीप इल दे ला सिटी में हुई है.

टीवी पर चल रही तस्वीरों में नॉत्रे दम कैथीड्रल के आसपास कई सारे एमरजेंसी वाहनों को देखा जा सकता है. इस इलाके को पूरी तरह सील कर दिया गया है. इलाके की मेट्रो सेवा को भी बंद कर दिया गया है. पुलिस ने हमलावर और घटना के उद्देश्य के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी अभी नहीं दी है. हालांकि जांचकर्ताओं को शक है कि यह कोई आपसी रंजिश का मामला है.

Frankreich | Polizei | Messerangriff
तस्वीर: Reuters/P. Wojazer

पेरिस में शोक

पेरिस की मेयर एन हिडाल्गो ने ट्वीट कर चारों पुलिसवालों की मौत पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने लिखा है,"पुलिस मुख्यालय पर हुए हमले के बाद पूरा पेरिस दुखी है. इस हमले में कई पुलिसकर्मियों की जान गई है. यह शोक की बात है."

पुलिस मुख्यालय के एक कर्मचारी एमरी सिआमंडी  ने न्यूज एजेंसी एपी को बताया कि उन्होंने गोली चलने की आवाज सुनी और इसके तुरंत बाद दो पुलिस अधिकारियों को रोते हुए निकलते देखा. एक तीसरे अधिकारी जिन्होंने सिआमंडी के मुताबिक हत्यारे को गोली मारी थी, वो भी बाहर आकर घुटनों के बल बैठकर रो रहे थे.

फ्रांस के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और पेरिस प्रॉसिक्यूटर ने घटनास्थल का मुआयना किया. यह घटना फ्रेंच पुलिस अधिकारियों द्वारा की गई हड़ताल के एक दिन बाद हुई है. इस हड़ताल का उद्देश्य पुलिसकर्मियों के बीच बढ़ रही मानसिक समस्याओं के निराकरण के उपाय निकालना था.

आरएस/एमजे (डीपीए, एपी, रॉयटर्स)

_______________

हमसे जुड़ें: WhatsApp | Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore