टोक्यो का डिजिटल म्यूजियम
2019 में 20 लाख से अधिक लोगों ने जापान के टोक्यो में 'बॉर्डरलेस' म्यूजिमय का दौरा किया था, जो एक गिनीज रिकॉर्ड है. अब नई जगह पर डिजिटल म्यूजियम तैयार किया जा रहा है.
डिजिटल म्यूजिम
अलग-अलग देशों के कलाकार, प्रोग्रामर, इंजीनियर और एनिमेटर से बनी 'टीमलैब' डिजिटल तकनीक का इस्तेमाल कर कलाकृतियां बनाती है. 2019 में 20 लाख से अधिक लोगों ने टोक्यो के ओडाइबा द्वीप पर उनके 'बॉर्डरलेस' संग्रहालय का दौरा किया, जिसे गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज किया गया था.
अगले साल नई शुरुआत
जापान के प्रमुख बिल्डरों में से एक मोरी बिल्डर्स उस स्थान का नवीनीकरण कर रही है, जहां बॉर्डरलेस संग्रहालय हुआ करता था. टीमलैब अब मध्य टोक्यो में 330 मीटर ऊंचे मोरी जेपी टॉवर में एक नए म्यूजियम पर काम कर रही है.
क्यों खास है यह म्यूजियम
बॉर्डरलेस म्यूजियम एक 'इमर्सिव म्यूजियम' है. ऐसे संग्रहालयों में आने वाले पर्यटक तीन आयामों यानी थ्रीडी में निर्मित कलाकृतियों का आनंद उठाते हैं.
रोशनी का खेल
इस तस्वीर में नए संग्रहालय में बनने वाली 'बबल यूनिवर्स' कलाकृति को दिखाया गया है. इस कलाकृति को देखने आने वाले पर्यटक खुद को असंख्य दर्पणों और टिमटिमाते बल्बों से घिरा हुआ पाएंगे. इनसे गुजरते हुए उन्हें ऐसा महसूस होगा जैसे वे किसी असीमित वातावरण में हैं.
एक खूबसूरत चीज
टीमलैब के संस्थापक तोशीयुकी इनोको कहते हैं, "हम एक टीम के रूप में कुछ ऐसा बनाना चाहते हैं जिससे लोगों को लगे कि निरंतरता अपने आप में एक खूबसूरत चीज है."