इस्राएल और हमास के बीच थमी लड़ाई
२१ मई २०२१इस्राएल के प्रधानमंत्री बेन्यामिन नेतनयाहू के कार्यालय ने गुरुवार देर रात गजा में संघर्ष विराम की घोषणा की. इस्राएल मीडिया से बात करते हुए, इस्राएल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने संघर्ष विराम को "चुप्पी के लिए मौन" बताया. हमास के एक अधिकारी ने भी इसकी पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि यह सीजफायर शुक्रवार रात 2 बजे से प्रभावी हो गया. हमास के एक नेता ने भी रॉयटर्स को खबर की पुष्टि करते हुए कहा कि यह एक "द्विपक्षीय और एक साथ युद्धविराम" है जो शुक्रवार की रात स्थानीय समयानुसार 2 बजे से प्रभावी हुआ. बातचीत और युद्धविराम की घोषणा शुरू होने के बाद गजा में लोग घरों के बाहर निकल आए और अल्ला हू अकबर के नारे लगाए. इस्राएल के रक्षा मंत्री बेनी गांत्स ने ट्वीट में कहा कि हमास के खिलाफ हमलों से "अभूतपूर्व सैन्य लाभ" हुआ है.
गजा में जश्न का माहौल
हमास ने युद्धविराम को "फलस्तीनी लोगों की जीत" बताया और कहा कि लड़ाई में नष्ट हुए सभी घरों का पुनर्निर्माण किया जाएगा. युद्धविराम की घोषणा के बाद ही गजा के लोग काफी खुश नजर आए, वहां अचानक युद्ध की जगह जश्न का माहौल हो गया. बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर उतर आए और नारेबाजी की और फलस्तीन का झंडा लहराने लगे. लड़ाई में दोनों पक्षों ने संघर्ष विराम को जीत बताया है. इस्राएल के प्रधानमंत्री के कार्यालय से जारी एक बयान में कहा गया है कि गजा पर हमले ने "महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल कीं ... जिनमें से कुछ अभूतपूर्व हैं." पिछले 11 दिनों में गजा पर इस्राएल की बमबारी में 232 फलस्तीनी मारे गए हैं, जिनमें 65 बच्चे और तीन दर्जन से अधिक महिलाएं शामिल हैं. वहीं हमास के रॉकेट हमले में दो इस्राएली सैनिकों समेत 12 लोगों की मौत हुई है. लड़ाई में 1,500 से अधिक फलस्तीनी घायल हुए और कई स्कूल, अस्पताल और सैकड़ों अन्य आवासीय भवन नष्ट हो गए, वहीं इस्राएल में हमास द्वारा दागे रॉकेट में सैकड़ों लोग घायल हुए जिनका इलाज चल रहा है.
इस्राएल और हमास के बीच 10 मई को लड़ाई की शुरुआत हुई जिसके बाद दोनों तरफ से हवाई हमले का सिलसिला शुरू हुआ था. इस्राएल के मुताबिक उसने हवाई हमलों के जरिए हमास के ठिकानों और सुरंग नेटवर्क को भी ध्वस्त करने में सफलता हासिल की है. गजा पट्टी से हमास के उग्रवादियों ने इस्राएल पर 4,000 से अधिक रॉकेट दागे और कई रॉकेट तो इस्राएल के भीतर तक जा पहुंचे, हालांकि इस्राएल के आयरन डोम हवाई प्रतिरक्षा सिस्टम ने हमास के रॉकेटों को हवा में ही नष्ट कर दिया.
विश्व नेताओं की प्रतिक्रिया
व्हाइट हाउस में पत्रकारों से बात करते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने संघर्ष विराम का स्वागत करते हुए कहा कि यह आगे बढ़ने का एक वास्तविक अवसर है. उन्होंने मध्यस्थता के प्रयासों के लिए मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी को धन्यवाद दिया. बाइडेन ने कहा, "मेरा मानना है कि इस्राएल और फलस्तीन दोनों समान रूप से सुरक्षित और शांतिपूर्ण जीवन और समान स्वतंत्रता, समृद्धि और लोकतांत्रिक मूल्यों के हकदार हैं. मुझे लगता है कि हमने प्रगति की है." अमेरिकी विदेश विभाग के मुताबिक विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकेन आने वाले दिनों में मध्य पूर्व का दौरा करने वाले हैं, जहां वह अपने इस्राएली समकक्ष से भी मुलाकात करेंगे.
संयुक्त राष्ट्र महासचिव अंटोनियो गुटेरेश ने भी संघर्ष विराम का स्वागत किया और मारे गए लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त की. उन्होंने फलस्तीन और इस्राएल से समस्या की जड़ तक जाने और इसका समाधान निकालने का भी आग्रह किया. उन्होंने कहा, "मैं इस बात पर जोर देता हूं कि शांति बहाली से परे संघर्ष के मूल कारणों को हल करने के लिए गंभीर बातचीत में शामिल होना इस्राएल और फलस्तीनी नेताओं की जिम्मेदारी है."
यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष चार्ल्स मिशेल ने भी दोनों पक्षों के बीच हुए संघर्ष विराम का स्वागत किया है. मिशेल ने एक ट्वीट किया, "11 दिनों के संघर्ष को समाप्त करने के लिए इस्राएल और हमास के बीच संघर्ष विराम की घोषणा का स्वागत है. नागरिकों के लिए शांति और सुरक्षा के लिए इस अवसर का लाभ लिया जा सकता है."
एए/सीके (रॉयटर्स, एएफपी)