ईरानी राष्ट्रपति का हेलीकॉप्टर हादसे का शिकार
१९ मई २०२४सरकारी मीडिया की रिपोर्टों में कहा गया है कि राष्ट्रपति का हेलीकॉप्टर एक पहाड़ी इलाके में लापता हो गया. इसके बाद खोज अभियान शुरू किया गया. इसमें ड्रोनों और खोजी कुत्तों की मदद भी ली जा रही है. लेकिन रिपोर्टों के मुताबिक इस काम में अंधेरे और बारिश की वजह से बाधाएं आ रही हैं.
सरकारी टीवी के एक रिपोर्टर ने कहा कि जिस इलाके में यह हादसा हुआ है, वहां सड़क नहीं है. बारिश की वजह से कीचड़ भी हो गई है. ऐसे में, वहां सिर्फ पैदल पहुंचा जा सकता है. ईरानी मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, हादसे की जगह जोल्फा के करीब हो सकती है जो राजधानी तेहरान से 600 किलोमीटर दूर है.
गृह मंत्री अहमद वहीदी ने भी कहा है कि खराब मौसम और दुर्गम रास्तों की वजह से खोज और बचाव टीमों को घटनास्थल पर पहुंचने में बहुत मुश्किलें आ रही हैं. ऐसे में, हेलीकॉप्टर पर सवार लोगों के लिए चिंताएं लगातार बढ़ती जा रही हैं. हादसे के कई घंटों बाद भी उनके बारे में कोई सूचना नहीं मिली है.
कौन हैं रईसी
रईसी अगस्त 2021 में ईरान के राष्ट्रपति बने. उन्होंने उसी साल जून में हुए राष्ट्रपति चुनाव में 61 प्रतिशत से ज्यादा वोट हासिल किए थे. 1960 में जन्मे रईसी को ईरान की व्यवस्था में बहुत प्रभावशाली माना जाता है. देश के सर्वोच्च नेता अयातोल्ला अली खमेनेई के साथ उनके नजदीकी संबंध हैं. उन्होंने तीन दशक तक ईरानी न्याय व्यवस्था में काम किया और 2019 में उन्हें न्यायपालिका का प्रमुख नियुक्त किया गया था.
उधर, यूरोपीय संघ में रविवार को हुए हादसे की रिपोर्टें आने के बाद स्थिति पर नजर रखी जा रही है. यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष चार्ल्स मिशेल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "ईरानी राष्ट्रपति और विदेश मंत्री को लेकर जा रहे हेलीकॉप्टर की अचानक हुई लैंडिंग से जुड़ी रिपोर्टों को देख रहा हूं."
उन्होंने आगे लिखा कि दोनों ही राजनेताओं की स्थिति के बारे में 'अभी कुछ साफ नहीं है'. उन्होंने बताया, "यूरोपीय संघ के सदस्य देशों और साझीदारों के साथ मिलकर स्थिति पर नजदीकी नजर रखी जा रही है."
पुराने विमान और हेलीकॉप्टर
इस बीच, ईरान के सरकारी टीवी पर प्रसारित एक इंटरव्यू में उप राष्ट्रपति मोहसेन मंसूरी ने कहा कि चालक दल के सदस्यों के साथ कई बार संपर्क स्थापति हुआ है. हालांकि उन्होंने इस बारे में और ज्यादा ब्यौरा नहीं दिया.
रविवार को यह हादसा पश्चिमोत्तर ईरान में उस वक्त हुआ, जब रईसी अपने पड़ोसी देश अजरबैजान के राष्ट्रपति इल्हाम अलीयेव से मिलकर लौट रहे थे. दोनों ने मिलकर एक बांध का उद्घाटन किया था.
ईरान की वायुसेना आधुनिक नहीं मानी जाती है, क्योंकि अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंधों की वजह से वह उसका आधुनिकिकरण नहीं कर पा रहा है. उसके पास जितने भी विमान और हेलीकॉप्टर हैं, उनमें से ज्यादातर 1979 की इस्लामिक क्रांति से पहले के समय के हैं, जब ईरान और अमेरिका के बीच अच्छे संबंध हुआ करते थे.
एके/एमजे (डीपीए, रॉयटर्स)