भारतीय किसान ने बनाया ट्री-स्कूटर
भारत के एक किसान ने ट्री-स्कूटर बनाया है. और अब वह इसे बेच भी रहा है. मैंगलुरु के इस किसान का यह कारनामा देखिए, तस्वीरों में पूरी कहानी के साथ.
पेड़ों पर चढ़ने वाला स्कूटर
भारत के मैंगलुरु के रहने वाले वाले गणपति भट ने यह ट्री स्कूटर बनाया है. यह स्कूटर उन्हें ऊंचे-ऊंचे पेड़ों पर चुटकियों में चढ़ जाने में मदद करता है.
गणपति भट का कमाल
50 साल के गणपति भट कर्नाटक के मैंगलुरु में सुपारी की खेती करते हैं. उनका 18 एकड़ का खेत है. उन्हें 60-70 फुट ऊंचे पेड़ों पर चढ़ना होता है, जिसके लिए उन्हें एक मशीन की जरूरत महसूस हुई.
आवश्यकता से अविष्कार
उम्र हो जाने के कारण भट को इतने ऊंचे पेड़ों पर चढ़ने में दिक्कत होने लगी थी. और सस्ते मजदूर मिलना भी मुश्किल होता जा रहा है, इसलिए उन्होंने स्कूटर बनाने की सोची. उसी ने इसे ट्री स्कूटर नाम दिया है.
लोगों ने कहा, पागल
समाचार एजेंसी रॉयटर्स को भट बताते हैं, “लोगों ने मुझसे कहा कि मैं पागल हो गया हूं. उन्हें मेरी खोज पर शक था कि यह काम करेगी या नहीं. खासकर बारिश में क्योंकि तब पेड़ चिकने हो जाते हैं.”
खूब खर्चा किया
इस खोज के लिए भट ने काफी समय और धन खर्च किया है. 2014 में उन्होंने इस स्कूटर पर काम शुरू किया था.
40 लाख रुपये
तब से वह रिसर्च और निर्माण में लगभग 40 लाख रुपये खर्च कर चुके हैं. चार साल में उन्होंने अपने एक इंजीनियर साझीदार की मदद से इसका प्रोटोटाइप तैयार किया था.
फिर कमाई
तैयार हो जाने के बाद भट ने इसे बेचना शुरू किया. अब तक 300 से ज्यादा स्कूटर बेच चुके हैं और एक ट्री-स्कूटर की कीमत 62,000 रुपये है. वह कहते हैं कि उन्हें अपनी खोज पर गर्व है.