1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

कर्ज और बेरोजगारी ले रही हजारों की जान

१० फ़रवरी २०२२

सरकार ने पिछले तीन सालों में बेरोजगार होने वाले और आर्थिक तंगी के कारण दिवालिया होने के चलते आत्महत्या करने वालों का आंकड़ा संसद को बताया है. सरकार ने बताया कि 2020 में बेरोजगारी के कारण 3,548 लोगों ने खुदकुशी की.

https://p.dw.com/p/46mrV
भारत में इस वक्त बेरोजगारी बहुत बड़ी समस्या है
भारत में इस वक्त बेरोजगारी बहुत बड़ी समस्या हैतस्वीर: Nerijus Liobe/Zoonar/picture alliance

एनसीआरबी के आंकड़ों का हवाला देते हुए गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने बुधवार को राज्यसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा कि 2020 में बेरोजगारी के कारण 3,548 लोगों की आत्महत्या से मौत हुई. सरकार ने संसद को बताया कि 2018 से 2020 के बीच 16,000 से अधिक लोगों ने दिवालिया होने या कर्ज में डूबे होने के कारण आत्महत्या कर ली. जबकि इसी अवधि में बेरोजगारी के कारण 9,140 लोगों ने अपनी जान ले ली.

पढ़ें- भारत में विकराल हो रहा है बेरोजगारी का संकट

गृह राज्य मंत्री ने एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि 2020 में 3548 लोगों ने जबकि 2019 में 2851 लोगों ने बेरोजगारी के चलते खुदकुशी की. एनसीआरबी के आंकड़ों के अनुसार, 2020 में कर्नाटक (720) में बेरोजगारों ने सबसे अधिक आत्महत्याएं कीं, इसके बाद महाराष्ट्र (625), तमिलनाडु (336), असम (234), और उत्तर प्रदेश (227) का स्थान रहा.

साल 2020 में दिवालियापन या कर्ज नहीं चुका पाने के कारण आत्महत्याओं में महाराष्ट्र पहले स्थान पर रहा. यह प्रदेश किसानों की सबसे अधिक आत्महत्याओं की रिपोर्ट करता है. महाराष्ट्र में  2020 में 1,341 आत्महत्या हुईं. इसके बाद कर्नाटक (1,025), तेलंगाना (947), आंध्र प्रदेश (782) और तमिलनाडु (524) का स्थान है. तमिलनाडु को छोड़कर अन्य राज्यों में आमतौर पर सबसे अधिक किसान आत्महत्याएं करते हैं.

भारत में कोरोना महामारी के बाद से रोजगार के क्षेत्र में नौकरी ढूंढने वालों की संख्या कई गुना बढ़ी है. महामारी ने कारोबार को चौपट कर दिया है. ताजा आंकड़े दिखाते हैं कि दिसंबर में 5.2 करोड़ से ज्यादा लोग बेरोजगार थे और नौकरियां खोज रहे थे. इनमें वे लोग शामिल नहीं हैं जो अब नौकरियां खोज ही नहीं रहे हैं. भारत में नौकरी के योग्य यानी 15 से 64 वर्ष आयु के लोगों की संख्या एक अरब मानी जाती है. सीएमआईई के मुताबिक इनमें से सिर्फ 40.3 करोड़ ही नौकरी वाले हैं.

पढ़ें- 'मैं भी कनाडा जा रहा हूं': देश छोड़ना चाहते हैं भारत के बहुत से हताश युवा

इस साल के बजट सत्र में विपक्ष ने कई बार बेरोजगारी का मुद्दा उठाया और आरोप लगाया कि सरकार ने बजट में रोजगार पैदा करने को लेकर कोई खाका तैयार नहीं किया है. वहीं सरकार बेरोजगारी के मुद्दे पर कहती है कि वह रोजगार सृजन के लिए कई कार्यक्रम चला रही है.

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी