1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

भारत में बनेंगे गूगल पिक्सल, फॉक्सकॉन के साथ करार

२४ मई २०२४

गूगल की मालिक कंपनी अल्फाबेट अपने पिक्सल फोन को भारत में बनाने की योजना बना रही है. इसके लिए उसने आईफोन बनाने वाली ताइवानी कंपनी फॉक्सकॉन के साथ करार किया है.

https://p.dw.com/p/4gE9x
गूगल पिक्सल स्मार्टफोन
गूगल पिक्सल स्मार्टफोनतस्वीर: Google/AFP

समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने अपने दो सूत्रों के हवाले से लिखा है कि गूगल तमिलनाडु में अपना पिक्सेल स्मार्टफोन बनाने की योजना बना रही है और उसने ताइवान की कंपनी फॉक्सकॉन के साथ समझौता किया है. फॉक्सकॉन आईफोन की सबसे बड़ी उत्पादक है.

एक सूत्र ने नाम न छापने की शर्त पर रॉयटर्स से कहा, "कंपनी राज्य में अपने स्मार्टफोन के नए मॉडल मौजूदा फॉक्सकॉन फैसिलिटी (तमिलनाडु में) बनाएगी." फॉक्सकॉन पहले से ही तमिलनाडु में चेन्नई के पास एक सुविधा केंद्र में एप्पल के आईफोन को असेंबल करती है.

इकोनॉमिक टाइम्स ने अपनी रिपोर्ट में लिखा है कि तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने घोषणा की है कि गूगल के स्मार्टफोन पिक्सल राज्य में बनेंगे. इतना ही नहीं रिपोर्ट में कहा गया है कि कंपनी इस यूनिट के जरिए ड्रोन का निर्माण भी कर सकती है.

भारत में भविष्य खोजतीं जर्मन कार कंपनियां

भारत बनता विकल्प

बीजिंग और वॉशिंगटन के बीच भू-राजनीतिक तनाव के बीच बड़े वैश्विक निर्माता चीन से अलग अपनी सप्लाई चेन में विविधता लाना चाह रहे हैं और भारत को एक विकल्प के रूप में देख रहे हैं.

तमिलनाडु के उद्योग मंत्री टीआरबी राजा और फॉक्सकॉन के अधिकारियों समेत एक प्रतिनिधिमंडल हाल ही में अमेरिका की यात्रा पर गया था. जहां उन्होंने कैलिफोर्निया में गूगल के वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात की. गूगल ने चेन्नई के पास एक प्लांट स्थापित करने में रुचि दिखाई है.

फिलहाल फॉक्सकॉन और पेगाट्रॉन तमिलनाडु में एप्पल के 14 अरब डॉलर मूल्य के आईफोन असेंबली करती हैं. टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स के ऑपरेशन और कंपोनेंट इकोसिस्टम के साथ तमिलनाडु भारत के मोबाइल फोन मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में बाकी राज्यों से आगे है.

चीन से दूरी बनाते निर्माता

भारतीय मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक भारत में पिक्सल फोन के प्रोडक्शन के लिए गूगल ने लोकल कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरर डिक्सन टेक्नॉलॉजीज पर दांव लगाया है. लेकिन एक सूत्र ने रॉयटर्स से कहा, "तमिलनाडु में निवेश डिक्सन और गूगल (भारत में स्मार्टफोन बनाने के लिए) के बीच रिपोर्ट की जा रही साझेदारी से अलग है." सूत्र ने कहा यह फैसला हाल ही में राज्य के अधिकारियों की गूगल के अधिकारियों से मुलाकात के बाद आया है.

भारत में स्मार्टफोन के निर्माण में प्रतिस्पर्धा बढ़ रही है और साथ ही भारत सरकार ने हाल के सालों में मोबाइल फोन निर्माताओं के लिए उत्पादन-लिंक्ड प्रोत्साहन योजना बनाई है. योजना के तहत मोबाइल फोन बनाने वाले निर्माताओं को कई लाभ दिए जा रहे हैं.

गूगल तमिलनाडु में कितना निवेश करेगी इसको लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन यह कदम कंपनी की पिछली घोषणा से जुड़ा हुआ है, जहां उसने भारत में पिक्सल 8 स्मार्टफोन का उत्पादन शुरू करने की बात कही थी.

भारतीय मीडिया रिपोर्टों में कहा जा रहा है कि गूगल पिक्सल का निर्माण सितंबर से शुरू होगा और प्रोडक्शन स्थिर होने पर निर्यात शुरू होगा.